facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

ये हैं भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली कंपनियां, नंबर दो पर Tata Motors, नंबर 1 का दबदबा बरकरार

FY24 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों की लिस्ट जारी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और HDFC बैंक ने मारी बाजी

Last Updated- February 20, 2025 | 12:00 AM IST
Tata Motors

भारत की सबसे दमदार कंपनियों की लिस्ट 2024 Burgundy Private Hurun India 500 जारी हो गई है, और एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजी मार ली है। यह कंपनी न सिर्फ सबसे ज्यादा कमाने वाली बनी बल्कि सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली भी रही। FY 2024 में रिलायंस ने ₹9.3 लाख करोड़ का राजस्व कमाया, जो पिछले साल से 3% ज्यादा है। वहीं, कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹79,020 करोड़ पहुंच गया, जो 7% की बढ़त को दिखाता है।

500 टॉप कंपनियों का धमाल

इस साल की रिपोर्ट में भारत की 500 सबसे मूल्यवान कंपनियों का प्रदर्शन सामने आया। इनका औसत राजस्व ₹18,700 करोड़ रहा, जिसमें से 146 कंपनियों की कमाई ₹10,000 करोड़ से ज्यादा थी। टॉप पर रहने के लिए मुकाबला कड़ा था, लेकिन कुछ कंपनियों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं –

कौन-कौन चमका?

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज – ₹9,30,529 करोड़ की कमाई और 1.9 का वैल्यू-टू-रेवेन्यू मल्टीपल, एनर्जी सेक्टर में सबसे मजबूत।
  • टाटा मोटर्स – ₹4,43,878 करोड़ की कमाई, शानदार 27% सालाना बढ़त।
  • HDFC बैंक – ₹4,07,995 करोड़ की कमाई, 99% ग्रोथ के साथ जबरदस्त वापसी, 3.5 का वैल्यू-टू-रेवेन्यू मल्टीपल।
  • TCS – ₹2,45,315 करोड़ की कमाई, 6.6 का सबसे ऊंचा वैल्यू-टू-रेवेन्यू मल्टीपल, सॉफ्टवेयर सेक्टर का किंग

2024 Burgundy Private Hurun India 500: सबसे ज्यादा रेवेन्यू वाली टॉप कंपनियां

rilhdfcbanks

2024 Burgundy Private Hurun India 500: सबसे ज्यादा नेट मुनाफा कमाने वाली टॉप कंपनियां

highestprofitcompanoes

मुनाफे में भी जबरदस्त उछाल

2024 की टॉप 500 कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा 21% बढ़कर ₹8.2 लाख करोड़ पहुंच गया। खासतौर पर एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज, सॉफ्टवेयर, ऑटोमोबाइल और हेल्थकेयर सेक्टर ने जबरदस्त मुनाफा कमाया। FY24 के कुल मुनाफे का 70% हिस्सा सिर्फ इन सेक्टर्स ने अपने नाम कर लिया।

First Published - February 19, 2025 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट