भारत की सबसे दमदार कंपनियों की लिस्ट 2024 Burgundy Private Hurun India 500 जारी हो गई है, और एक बार फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजी मार ली है। यह कंपनी न सिर्फ सबसे ज्यादा कमाने वाली बनी बल्कि सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली भी रही। FY 2024 में रिलायंस ने ₹9.3 लाख करोड़ का राजस्व कमाया, जो पिछले साल से 3% ज्यादा है। वहीं, कंपनी का शुद्ध मुनाफा ₹79,020 करोड़ पहुंच गया, जो 7% की बढ़त को दिखाता है।
500 टॉप कंपनियों का धमाल
इस साल की रिपोर्ट में भारत की 500 सबसे मूल्यवान कंपनियों का प्रदर्शन सामने आया। इनका औसत राजस्व ₹18,700 करोड़ रहा, जिसमें से 146 कंपनियों की कमाई ₹10,000 करोड़ से ज्यादा थी। टॉप पर रहने के लिए मुकाबला कड़ा था, लेकिन कुछ कंपनियों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं –
कौन-कौन चमका?
2024 Burgundy Private Hurun India 500: सबसे ज्यादा रेवेन्यू वाली टॉप कंपनियां
मुनाफे में भी जबरदस्त उछाल
2024 की टॉप 500 कंपनियों का कुल शुद्ध मुनाफा 21% बढ़कर ₹8.2 लाख करोड़ पहुंच गया। खासतौर पर एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विसेज, सॉफ्टवेयर, ऑटोमोबाइल और हेल्थकेयर सेक्टर ने जबरदस्त मुनाफा कमाया। FY24 के कुल मुनाफे का 70% हिस्सा सिर्फ इन सेक्टर्स ने अपने नाम कर लिया।