एमिरेट्स एयरलाइन के अध्यक्ष सर टिम क्लार्क ने कहा है कि भारत में बहुत अवसर मौजूद हैं और वह इस बाजार में नए उत्पाद लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद भारत में वापसी अच्छी रही है।
भारत और खाड़ी क्षेत्र को जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाली एयरलाइन एमिरेट्स चाहती है कि द्विपक्षीय अधिकार बढ़े जिससे वह भारत मे अधिक विमानों का परिचालन कर सके। क्लार्क ने कहा, यहां (भारत में) अपार संभावनाएं हैं और अन्य बाजारों की तरह भारतीय बाजार में भी नए उत्पाद उतारे जाएंगे।
कापा विमानन सम्मेलन में क्लार्क ने कहा कि एयरलाइन अगले महीने अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा करने वाली है, जो अच्छे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास हर किसी के लिए बड़े अवसर मौजूद हैं।’’