facebookmetapixel
नए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉ​स्पिटेलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरी

थम सकती है वाहन उद्योग की रफ्तार

Last Updated- December 07, 2022 | 3:44 AM IST

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में इजाफे के सरकार के ऐलान से वाहन उद्योग की रफ्तार पर ब्रेक लग सकते हैं।


उद्योग के पंडितों का कहना है कि कीमतें बढ़ने से आम उपभोक्ता की जेब पर तगड़ी मार पड़ेगी, जिसकी वजह से वाहन खरीद कम हो सकती है।

वाहन निर्माताओं के मुताबिक पेट्रोल में महज 5 रुपये और डीजल में महज 3 रुपये का इजाफा हुआ है, लेकिन इसका असर बहुत तगड़ा होगा। हो सकता है कि हाल-फिलहाल इसका असर मालूम न पड़े, लेकिन कुछ अर्से बाद इसकी असली मार का अहसास होगा।

दरअसल महंगाई पहले ही परवान चढ़ रही है और ईंधन की कीमत बढ़ने से उसमें और इजाफा होगा, जिससे वाहन खरीदने का मन बना चुके उपभोक्ता को भी हाथ खींचने पड़ेंगे। यह असर कार, वाणिज्यिक वाहनों, ट्रैक्टरों और दोपहिया समेत तमाम वाहन बनाने वाली कंपनियों पर पड़ेगा।

बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज ने कहा, ‘तेल बेचने वाली कंपनियों को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से बहुत परेशानी हो रही थी। अब बढ़ोतरी का असर बजाज ऑटो जैसी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनियों पर तो पड़ेगा ही।’

इसी तरह वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनियां मसलन अशोक लीलैंड और टाटा मोटर्स को भी सरकार के इस कदम से धक्का लगेगा। वाणिज्यिक वाहनों में आम तौर पर डीजल का ही इस्तेमाल होता है। जाहिर है कि इससे इन वाहनों को खरीदने वाले कम हो जाएंगे।

ब्याज दरों से पहले से ही परेशान ट्रैक्टर उद्योग को तो और भी परेशानी हो सकती है। अब तो उसे खरीदारों का और भी टोटा झेलना पड़ेगा। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के खेती उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी ने कहा, ‘इस बढ़ोतरी से तो ढुलाई की लागत समेत पूरे वाहन की ही लागत बढ़ जाएगी। इसलिए हमें इससे परेशानी हो सकती है।’

First Published - June 5, 2008 | 2:45 AM IST

संबंधित पोस्ट