facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

थम सकती है वाहन उद्योग की रफ्तार

Last Updated- December 07, 2022 | 3:44 AM IST

पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में इजाफे के सरकार के ऐलान से वाहन उद्योग की रफ्तार पर ब्रेक लग सकते हैं।


उद्योग के पंडितों का कहना है कि कीमतें बढ़ने से आम उपभोक्ता की जेब पर तगड़ी मार पड़ेगी, जिसकी वजह से वाहन खरीद कम हो सकती है।

वाहन निर्माताओं के मुताबिक पेट्रोल में महज 5 रुपये और डीजल में महज 3 रुपये का इजाफा हुआ है, लेकिन इसका असर बहुत तगड़ा होगा। हो सकता है कि हाल-फिलहाल इसका असर मालूम न पड़े, लेकिन कुछ अर्से बाद इसकी असली मार का अहसास होगा।

दरअसल महंगाई पहले ही परवान चढ़ रही है और ईंधन की कीमत बढ़ने से उसमें और इजाफा होगा, जिससे वाहन खरीदने का मन बना चुके उपभोक्ता को भी हाथ खींचने पड़ेंगे। यह असर कार, वाणिज्यिक वाहनों, ट्रैक्टरों और दोपहिया समेत तमाम वाहन बनाने वाली कंपनियों पर पड़ेगा।

बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज ने कहा, ‘तेल बेचने वाली कंपनियों को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से बहुत परेशानी हो रही थी। अब बढ़ोतरी का असर बजाज ऑटो जैसी मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनियों पर तो पड़ेगा ही।’

इसी तरह वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनियां मसलन अशोक लीलैंड और टाटा मोटर्स को भी सरकार के इस कदम से धक्का लगेगा। वाणिज्यिक वाहनों में आम तौर पर डीजल का ही इस्तेमाल होता है। जाहिर है कि इससे इन वाहनों को खरीदने वाले कम हो जाएंगे।

ब्याज दरों से पहले से ही परेशान ट्रैक्टर उद्योग को तो और भी परेशानी हो सकती है। अब तो उसे खरीदारों का और भी टोटा झेलना पड़ेगा। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के खेती उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी ने कहा, ‘इस बढ़ोतरी से तो ढुलाई की लागत समेत पूरे वाहन की ही लागत बढ़ जाएगी। इसलिए हमें इससे परेशानी हो सकती है।’

First Published - June 5, 2008 | 2:45 AM IST

संबंधित पोस्ट