ब्यूटी और पर्सनल केयर और फैशन फर्म नायिका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका समेकित शुद्ध राजस्व दो अंक में बढ़ेगा। कंपनी ने नियामक को भेजी जानकारी में अपने व्यावसायिक प्रदर्शन से संबंधित अपडेट दिया है।
कंपनी को उसके ब्यूटी वर्टिकल में मजबूत वृद्धि से मदद मिलेगी। ब्यूटी वर्टिकल की जीएमवी वृद्धि 20 फीसदी के दायरे में रहने की संभावना है।
कंपनी ने कहा है, ‘भू-राजनीतिक तनाव (भारत-पाक सीमा) के कारण पैदा हुए व्यवधान के बावजूद वृद्धि की रफ्तार मजबूत बनी हुई है। पहली तिमाही की प्रमुख बिक्री के दौरान भूराजनीतिक तनाव से धारणा नरम पड़ गई थी जिससे व्यापार को कुछ नुकसान हुआ। ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म, रिटेल स्टोर, ईबी2बी वितरण और हाउस ऑफ नायिका पोर्टफोलियो सहित सभी व्यवसायों में मजबूत प्रदर्शन से वृद्धि को मदद मिली है।’
कंपनी का कहना है कि हाउस ऑफ नायिका ब्रांडों ने घरेलू के साथ साथ खरीदे गए ब्रांडों की मदद से लगातार मजबूत वृद्धि दर्ज की है।