facebookmetapixel
2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति हैसरकार की बड़ी कार्रवाई: 242 सट्टेबाजी और गेमिंग वेबसाइट ब्लॉकआंध्र प्रदेश बनेगा ग्रीन एनर्जी का ‘सऊदी अरब’, काकीनाडा में बन रहा दुनिया का सबसे बड़ा अमोनिया कॉम्प्लेक्सBMC Election: भाजपा के सामने सब पस्त, तीन दशक बाद शिवसेना का गढ़ ढहा

सस्ते लैपटॉप का सपना हो सकता है पूरा

Last Updated- December 05, 2022 | 4:27 PM IST

अगर आप सस्ते लैपटॉप की चाह रखते है तो आपकी यह मंशा जल्द ही पूरी हो सकती है। दरअसल चिप बनाने वाली कंपनी इंटेल के कम कीमत वाली चिप आने के बाद 10000 से 15000 हजार के बीच के लैपटाप बाजार में आ सकते हैं। कंपनी की असली उपकरण साझीदार(ओरिजनल एक्वुपमेंट पार्टनर्स, ओईएम) कंपनियां ऑस्टेक कंप्यूटर, एचटीसी, एचसीएल, गीगाबाइट और पाम इस दिशा में कदम भी बढ़ा चुके हैं। इंटरनेट सुविधा वाले लैपटॉप और हैंडसेट कम कीमत में मिलने से बिक्री में तेजी से इजाफा होने की उम्मीद है।
इंटेल ने हाल ही में सेंट्रीनो एटम प्रोसेसर तकनीक की शुरूआत की है। इसको खासतौर पर मोबाइल इंटरनेट डिवाइस को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस तकनीक से सस्ते और अच्छी सुविधाओं वाले मोबाइल हैंडसेट बनाने में मदद मिलेगी। इंटेल के एशिया प्रशांत क्षेत्र के नये महाप्रबंधक नवीन शेनॉय ने कहा’ हमें लगता है कि यह बहुत बड़ा बाजार है और हमें उम्मीद है कि 2011 तक कई लाख लैपटॉप बेचे जाएंगे।’
ऑस्टेक कंप्यूटर ने पिछले साल ई पीसी (कम कीमत वाला लैपटॉप) की सफलतापूर्वक शुरुआत की थी। जब ई पीसी को सफलता मिली तो बाजार के जानकारों को यह बात समझ में आई कि बाजार में छोटे आकार के सस्ते, इंटरनेट सुविधा वाले लॅपटॉप और हैंडसेट का काफी बड़ा बाजार है।
इंटेल के दक्षिण एशिया में निदेशक (बिक्री) राजेश गुप्ता का मानना है कि जिन देशों में लोगों के पास खर्चने के लिए कम रकम है। ऐसे में इन उभरते हुए बाजारों में सस्ते लैपटॉप के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। 2008 में दुनिया भर में लैपटॉप का बाजार के 25.6 फीसदी की दर से बढ़ने की संभावना है।
भारत में कंपनी की नजर मोबाइल इंटरनेट डिवाइस के बाजार पर लगी हुई हैं। गुप्ता कहते हैं कि कंपनी अपनी असली उपकरण साझीदार कंपनियों के साथ  4.5 से 6 इंच स्क्रीन वाले हैंडसेट को 2008 के मध्य तक बना लेगी। गुप्ता को भरोसा है कि कंपनी भारत में मोबाइल इंटरनेट डिवाइस का नया बाजार बनाने में सफल होगी।  

First Published - March 5, 2008 | 7:04 PM IST

संबंधित पोस्ट