अमेरिका की दिग्गज ई-वाहन कंपनी टेस्ला इंक भारत में शोरूम खोलने की योजना बना रही है। कंपनी भारत के तीन प्रमुख शहरों में इसके लिए जगह तलाश रही है। उसने देश में दस्तक देने से पहले लॉबीइंग और कारोबारी प्रयास के तहत कार्याधिकारी की नियुक्ति की है। मामले के जानकार सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। इलेक्ट्रिक कार विनिर्माता ने इस साल जनवरी में भारत में स्थानीय इकाई पंजीकृत कराई थी। उम्मीद है कि टेस्ला भारत में 2021 के मध्य तक मॉडल 3 सिडैन को आयात कर सकती है। उसका लक्ष्य धनाढ्य ग्राहकों को आकर्षित करना है। सूत्रों ने कहा कि बाजार पंूजीकरण के लिहाज से दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी अपने शोरूम और सर्विस सेंटर के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई और बेंगलूूरु में करीब 20,000 से 30,000 वर्ग फुट कमर्शियल जगह तलाश रही है। इसके साथ ही टेस्ला ने भारत के निवेश संवद्र्घन निकाय इन्वेस्ट इंडिया के पूर्व कार्याधिकारी मनुज खुराना को नियुक्त किया है।
हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर टेस्ला ने कोई जवाब नहीं दिया, वहीं खुराना ने भी कुछ कहने से मना कर दिया। पिछले साल अक्टूबर में टेस्ला के मुख्य कार्याधिकारी एलन मस्क ने ट्विटर पर कहा था कि कंपनी 2021 में भारत में दस्तक देगी। हालांकि अरबपति उद्योगपति ने पहले भी इस तरह के ट्वीट किए थे। लेकिन खुराना की नियुक्ति और शोरूम के लिए जगह की तलाश से टेस्ला के इस दिशा में तेजी से आगे बढऩे का संकेत माना जा रहा है। वैश्विक प्रॉपर्टी सलाहकार सीबीआरई समूह को टेस्ला ने शोरूम के लिए जगह तलाशने का काम सौंपा है।