facebookmetapixel
अदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोरस्वच्छता मानकों में पीछे भारत, 83% परिवारों के पास ही सफाई संबंधी सेवाएंदिल्ली में पटाखों के साथ मनेगी दीवाली, सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन पटाखों की सीमित बिक्री और उपयोग की दी मंजूरीवित्त वर्ष 2026 के दौरान संडे प्रॉपटेक करेगी 12 होटलों का अ​धिग्रहणBihar Election: प्रधानमंत्री मोदी की हुंकार- एकजुट एनडीए, एकजुट बिहारब्राजील के उपराष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री राजनाथ के साथ की बैठक, कल होगी मंत्रिस्तरीय व्यापार बैठकत्योहारी सीजन के बाद भी भरपूर बिकेंगी कार, बनी रहेगी बिक्री की रफ्तारएच-1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी: वैश्विक प्रतिभाओं को देश में लाने की तैयारी नहींकभी भी 6 या 12 महीने की सोचकर काम नहीं करती Hyundai : तरुण गर्गEditorial: पीएफ के प्रबंधन में सुधार की जरूरत, आरबीआई की सिफारिशों पर विचार करेगा ईपीएफओ

Bharti Airtel ने Ericsson को दिए अरबों डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट, 5G उपकरण बनाएगी स्वीडन की कंपनी; चढ़े शेयर

इससे पहले भी, एरिक्सन ने पिछले महीने भारत की वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को 5G उपकरण बेचने के लिए 3.6 बिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट में हिस्सेदारी हासिल की थी।

Last Updated- October 14, 2024 | 4:39 PM IST
Airtel flags 8 billion spam calls in two and a half months

Bharti Airtel-Ericsson Deal: स्वीडिश टेलीकॉम उपकरण निर्माता एरिक्सन (Ericsson) को भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल से अरबों डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। दोनों कंपनियों के बीच यह सौदा 5G उपकरण को लेकर हुआ है। इस नई मल्टी-बिलियन डॉलर डील के तहत एरिक्सन भारती एयरटेल को 5G उपकरण (इक्विपमेंट्स) देगी। यह जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से दी।

इससे पहले भी, एरिक्सन ने पिछले महीने भारत की वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को 5G उपकरण बेचने के लिए 3.6 बिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट में हिस्सेदारी हासिल की थी। इस 3.6 बिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट में नोकिया और सैमसंग भी साझेदार कंपनियां थीं।

ग्रोथ में तेजी की उम्मीद

ये नए कॉन्ट्रैक्ट्स एरिक्सन की अगले साल की इनकम ग्रोथ की उम्मीदें बढ़ा सकते हैं, खासकर जब इस साल की पहली छमाही में कंपनी के भारत से कॉन्ट्रैक्ट्स में भारी गिरावट आई थी।

दूसरी तिमाही में दक्षिण-पूर्व एशिया, ओशिनिया और भारत (Sales in Southeast Asia, Oceania, and India) में एरिक्सन की बिक्री 44% गिर गई थी। एरिक्सन मंगलवार को अपने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेगा। एक सूत्र के मुताबिक, ज्यादातर उपकरण अगले साल लगाए जाएंगे।

एरिक्सन के शेयरों में उछाल

रॉयटर्स की इस खबर के बाद एरिक्सन के शेयरों में 1.8% तक की तेजी देखी गई।

भारतीय 5G मार्केट से मांग में 2023 में तेजी आई थी, जब सेक्टर से बिक्री पांच गुना तक बढ़ गई थी। इस दौरान एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम यूनिट जिओ ने 5G सेवाओं का विस्तार शुरू किया।

इस बढ़ती मांग ने एरिक्सन की अमेरिकी बाजार से होने वाली राजस्व में कमी को कुछ हद तक संतुलित किया। जबकि, टेलीकॉम ऑपरेटरों ने खर्चों में कटौती की थी।

रिसर्च फर्म डेलोरो (Dell’Oro) के अनुसार, दूसरी तिमाही में ग्लोबल टेलीकॉम इक्विपमेंट के रेवेन्यू में सालाना आधार पर (YoY) 16% की गिरावट आई है, जो लगातार चौथी तिमाही में डबल-डिजिट में कमी रही।

First Published - October 14, 2024 | 4:30 PM IST

संबंधित पोस्ट