facebookmetapixel
₹6,900 लगाकर ₹11,795 तक कमाने का मौका! HDFC Securities ने सुझाई Bank Nifty पर Bear Spread स्ट्रैटेजीStock Market Today: लाल निशान के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी; जानें टॉप लूजर और गेनरStocks to Watch today: स्विगी, रिलायंस और TCS के नतीजे करेंगे सेंटीमेंट तय – जानिए कौन से स्टॉक्स पर रहेंगी नजरेंLenskart ने IPO से पहले 147 एंकर निवेशकों से ₹3,268 करोड़ जुटाएBFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंग

Airtel tariffs Hike: Jio के बाद एयरटेल का भी रीचार्ज हुआ महंगा, इस तारीख से लागू हो जाएगा रिवाइज्ड टैरिफ प्लान

Airtel Price Hike 2024: कंपनी ने बयान में बताया कि एंट्री लेवल प्लान में 70 पैसे प्रति दिन के हिसाब से रीचार्ज में इजाफा किया है।

Last Updated- June 28, 2024 | 10:59 AM IST
Bharti Airtel

Airtel Recharge Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) की तरफ से मोबाइल टैरिफ रिवाइज करने के एक ही दिन बाद यानी आज दूसरी सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल ने भी अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। कंपनी ने बयान में बताया कि एंट्री लेवल प्लान में 70 पैसे प्रति दिन के हिसाब से रीचार्ज में इजाफा किया है।

सुनील भारती की कंपनी एयरटेल ने आज बयान जारी करते हुए बताया कि उसके मोबाइल टैरिफ में 10-21 फीसदी का इजाफा हो गया है। कंपनी का नया रीचार्ज प्लान 3 जुलाई 2024 से लागू हो जाएगा।

भारती एयरटेल ने रीचार्ज बढ़ाने के पीछे की बताई वजह

एयरटेल ने बयान में कहा, ‘भारती एयरटेल ने कहा है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से बेहतर बिजनेस मॉडल को सक्षम करने के लिए प्रति यूजर मोबाइल एवरेज रेवेन्यू (ARPU) 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए। हमारा मानना ​​है कि ARPU का यह स्तर नेटवर्क टेक्नोलॉजी और स्पेक्ट्रम में आवश्यक पर्याप्त निवेश को सक्षम करेगा और पूंजी पर मामूली रिटर्न प्रदान करेगा।

Bharti Airtel Share Price में भी गिरावट

रिचार्ज के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान करने के बाद एयरटेल के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। Airtel की शेयर प्राइस NSE पर 10:47 बजे 1.51 % की गिरावट के साथ 1,453.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। जबकि इसके शेयर 1,536.25 रुपये पर ओपन हुए थे। इंट्रा डे के दौरान अभी तक इसके शेयर 1,452 के लो लेवल तक जा चुके हैं।

क्या होगी Airtel के नए रीचार्ज प्लान की कीमत

Airtel Prepaid Revised Plans

पुरानी कीमत (रुपये में) नई कीमत (3 जुलाई, 2024 से लागू होगी)
179 (अनलिमिटेड वाइस प्लान) 199
455 (अनलिमिटेड वाइस प्लान) 509
1799 (अनलिमिटेड वाइस प्लान) 1999
265 (डेली डेटा प्लान) 299
299 (डेली डेटा प्लान) 349
359 (डेली डेटा प्लान) 409
399 (डेली डेटा प्लान) 449
479 (डेली डेटा प्लान) 579
549 (डेली डेटा प्लान) 649
719 (डेली डेटा प्लान) 859
839 (डेली डेटा प्लान) 979
2999 (डेली डेटा प्लान) 3599
19 (डेटा ऐड प्लान) 22
29 (डेटा ऐड प्लान) 33
65 (डेटा ऐड प्लान) 77

Airtel Postpaid Revised Plans

पुरानी कीमत  नई कीमत
399 449
499 549
599 699
999 1199

Reliance Jio ने भी बढ़ाया रिचार्ज का दाम, नई कीमतें कब से लागू

गौरतलब है कि भारती एयरटेल के रीचार्ज प्लान में इजाफे से पहले रिलायंस जियो ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की थी। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी जियो भी 3 जुलाई 2024 से मोबाइल रिचार्ज प्लान में 12 से 27 प्रतिशत की वृद्धि करेगी। Reliance Jio लगभग ढाई साल के बाद मोबाइल सर्विस रेट में पहली बार बढ़ोतरी करने जा रही है।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन और मुकेश अंबानी के बेटे आकाश एम अंबानी ने बयान में कहा, ‘नई योजनाओं की शुरुआत इंडस्ट्री के इनोवेशन को आगे बढ़ाने और 5Gऔर AI टेक्नोलॉजी में निवेश के माध्यम से पर्यावरण अनुकूल वृद्धि को आगे बढ़ाने की दिशा में एक कदम है।’

First Published - June 28, 2024 | 10:13 AM IST

संबंधित पोस्ट