टेलीकॉम

खुशखबरी! BSNL जल्द लॉन्च करेगा यूनिवर्सल सिम, अब हर जगह मिलेगा 4G और 5G का सपोर्ट

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने बताया कि यूजर्स को ओवर-द-एयर (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) कार्ड जारी किए जाएंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 10, 2024 | 5:13 PM IST

BSNL ने अपने यूजर्स के लिए खास 4G और 5G रेडी सिम कार्ड की घोषणा की है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि यूजर्स को ओवर-द-एयर (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) कार्ड जारी किए जाएंगे, जिन्हें वे कहीं भी एक्टिवेट कर सकेंगे। इसके साथ ही, यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर चुनने की सुविधा भी दी जाएगी।

दूरसंचार विभाग ने ‘X’ पर कहा, “सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द ही 4G और 5G के कम्पैटिबल ओवर-द-एयर (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगी। इस नई सेवा से सब्सक्राइबर्स अपने मोबाइल नंबर चुनने के साथ-साथ बिना किसी भौगोलिक प्रतिबंध के सिम कार्ड को बदल सकेंगे।”

4G/5G अपग्रेडेशन की दिशा में कदम

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि नेटवर्क अपग्रेडेशन का काम तेजी से जारी है। 4G और 5G तकनीक के साथ, कंपनी देश में टेलीकॉम इनोवेशन की दिशा में अग्रसर है। यह अपग्रेडेशन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा, जो गांवों और दूरदराज के इलाकों को अत्याधुनिक टेलीकम्युनिकेशन सर्विस से जोड़ने का काम करेगा।

4G-5G सेवाएं होंगी बेहतर

पिछले दिनों केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घोषणा की कि बीएसएनएल अक्टूबर 2024 तक पूरे देश में 4G सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 80,000 मोबाइल टावर स्थापित करेगा। इसके अलावा, बाकी 21,000 टावर मार्च 2025 तक इंस्टॉल किए जाएंगे।

हाल ही में केंद्रीय मंत्री ने बीएसएनएल की 5G सेवा का उपयोग करते हुए एक वीडियो कॉल कनेक्ट किया था और इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया था। बीएसएनएल जल्द ही 4G के साथ-साथ 5G सेवाएं भी लॉन्च करेगा। कंपनी ने 5G सेवा की टेस्टिंग शुरू कर दी है और अपने नेटवर्क अपग्रेड में पूरी तरह से भारत में बने उपकरणों का उपयोग कर रही है।

BSNL को मिला रिवाइवल पैकेज

पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने BSNL के लिए ₹89,047 करोड़ के तीसरे रिवाइवल पैकेज को मंजूरी दी थी। सरकार के मुताबिक, यह कदम BSNL को फिर से खड़ा करने की योजना का हिस्सा था।

सरकार के रिवाइवल पैकेज में बीएसएनएल को 4G/5G स्पेक्ट्रम देने के लिए इक्विटी निवेश के जरिए आवंटन भी शामिल है। सरकार ने बीएसएनएल की अधिकृत पूंजी को ₹1,50,000 करोड़ से बढ़ाकर ₹2,10,000 करोड़ कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम सेवा प्रदाता बीएसएनएल पिछले कुछ समय से कर्ज के संकट से जूझ रही है, और अब तक केंद्र सरकार ने बीएसएनएल के लिए तीन रिवाइवल पैकेज दिए हैं।

 

First Published : August 10, 2024 | 5:03 PM IST