कंपनियां

Nazara Tech तरजीही निर्गम से जुटाएगी 900 करोड़ रुपये

Nazara Tech ने बयान में कहा कि नई पूंजी उसके रणनीतिक अधिग्रहण और कारोबार विस्तार को बढ़ावा देगी और वृद्धि के नए अवसर लेकर आएगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 19, 2024 | 6:27 AM IST

ऑनलाइन गेमिंग एवं स्पोर्ट मीडिया कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज ने बुधवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक तरजीही शेयर निर्गम को मंजूरी दी है। इसके साथ ही नजारा टेक ने एब्सोल्यूट स्पोर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 91 प्रतिशत करने की भी घोषणा की।

कंपनी ने बयान में कहा कि नई पूंजी उसके रणनीतिक अधिग्रहण और कारोबार विस्तार को बढ़ावा देगी और वृद्धि के नए अवसर लेकर आएगी। नजारा टेक ने कहा कि 900 करोड़ रुपये के तरजीही इक्विटी निर्गम को एसबीआई म्यूचुअल फंड, जूनोमोनेटा फिनसोल, थिंक इन्वेस्टमेंट्स और डिस्कवरी इन्वेस्टमेंट्स जैसे प्रमुख निवेशकों के पास रखा जाएगा।

इस बीच नजारा टेक ने ‘स्पोर्ट्सकीड़ा’ मंच की मूल कंपनी एब्सोल्यूट स्पोर्ट्स में 19.35 प्रतिशत की अतिरिक्त हिस्सेदारी 145.5 करोड़ रुपये में हासिल की है। अब उसकी एब्सोल्यूट स्पोर्ट्स में 91 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है।

नजारा टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और संयुक्त प्रबंध निदेशक नितीश मित्तरसेन ने कहा, ‘‘900 करोड़ रुपये का यह वित्तपोषण प्रमुख क्षेत्रों में हमारी वृद्धि को गति देने में मददगार होगा। इसके साथ एब्सोल्यूट स्पोर्ट्स में हिस्सेदारी को 91 प्रतिशत करना खेल मीडिया क्षेत्र में हमारे नेतृत्व को मजबूत करता है।’’

First Published : September 19, 2024 | 6:27 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)