facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

TCS Q2 Results: रतन टाटा के निधन के बाद टाटा कंसल्टेंसी ने Q2 रिजल्ट का प्रेस इवेंट कैंसिल किया

TCS की प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले शाम 5:30 बजे होनी थी।

Last Updated- October 10, 2024 | 3:36 PM IST
Ratan Tata Building: Tata Group and Oxford University will jointly build a historic building in honor of Ratan Tata टाटा ग्रुप और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय साथ मिलकर रतन टाटा के सम्मान में बनाएंगे ऐतिहासिक इमारत

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने गुरुवार को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस और इंटरव्यू को रद्द कर दिया है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के निधन के कारण लिया गया है। रतन टाटा का बुधवार शाम निधन हो गया। TCS की प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले शाम 5:30 बजे होनी थी।

रतन टाटा के निधन के बाद दुनियाभर से लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके करियर और भारतीय व्यापार जगत में उनके योगदान को याद किया। रतन टाटा ने 1991 से 2012 तक टाटा सन्स का नेतृत्व किया। उनके नेतृत्व में कंपनी 100 साल पुरानी संस्था से एक वैश्विक साम्राज्य बन गई, जिसकी कीमत 100 अरब डॉलर थी। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य प्रमुख हस्तियों ने उनकी विरासत और मजबूत व्यक्तित्व को याद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा को “एक दयालु आत्मा और असाधारण इंसान” कहा। सोशल मीडिया पर रतन टाटा से जुड़े हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं, जहां लोग उनकी ज़िंदगी और योगदान की कहानियां और यादें साझा कर रहे हैं। रतन टाटा को 2008 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान, पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

रतन टाटा का अंतिम संस्कार आज मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर को दक्षिण मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) में रखा गया है, ताकि लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।

TCS Q1 नतीजे:

जुलाई में, आईटी कंपनी TCS ने पहली तिमाही में सालाना 8.7% की बढ़त के साथ 12,040 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। हालांकि, तिमाही दर तिमाही मुनाफा 3.1% कम हो गया, क्योंकि आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण मांग में कमी आई। कंपनी की सालाना आय 5.4% बढ़कर 62,613 करोड़ रुपये हो गई।

First Published - October 10, 2024 | 3:36 PM IST

संबंधित पोस्ट