प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
एआई-फर्स्ट की दिशा में बढ़ने पर फोकस करते हुए देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने शीर्ष स्तर पर परिवर्तनों का ऐलान किया है। इसके तहत कंपनी ने 1 जुलाई, 2025 से जनार्दन संतनम को मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त किया है। वह मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) आरती सुब्रमण्यन को रिपोर्ट करेंगे।
कंपनी ने यह भी कहा कि अल्टीमैटिक्स के प्रमुख कृष्णकांत नारायणराव संतनम को रिपोर्ट करेंगे। अल्टीमैटिक्स आंतरिक प्लेटफॉर्म है जो टीसीएस कर्मचारियों को विभिन्न संसाधनों और सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध कराता है।
टीसीएस के मुख्य कार्य अधिकारी और प्रबंध निदेशक के कृत्तिवासन ने इन परिवर्तनों की घोषणा करते हुए कर्मचारियों को भेजे आंतरिक ईमेल में लिखा है, ‘टीसीएस का एआई-फर्स्ट परिवर्तन संस्कृति के साथ-साथ तकनीक से भी जुड़ा हुआ है। इसके लिए सभी कार्यों और समूहों में असाधारण सहयोग तथा आपमें से प्रत्येक की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता होगी।’ बिजनेस स्टैंडर्ड ने भी यह ईमेल को देखा है।
सनातनम 25 वर्षों से टीसीएस के साथ हैं। उन्हें प्रौद्योगिकी, डिलिवरी, डोमेन तथा कौशल विकास में गहरा अनुभव है। कृत्तिवासन ने यह भी स्वीकार किया कि पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने साक्षात्कारों के लिए जेन-एआई संचालित कोच, कर्मचारी सेवाओं के लिए एआई-सहायक, अनुबंध अनुपालन के लिए एआई-सहायक जैसे एआई-संचालित समाधान तैयार किए हैं।
टीसीएस ने आईओटी और डिजिटल इंजीनियरिंग सेवाओं के प्रमुख के रूप में श्रीनिवास चक्रवर्ती की पदोन्नति की भी घोषणा की है। यह 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी। वह रघु अय्यास्वामी से यह पदभार ग्रहण करेंगे जो 30 सितंबर, 2025 को टीसीएस से सेवानिवृत्त होंगे। चक्रवर्ती भी सीओओ सुब्रमण्यन को रिपोर्ट करेंगे। टीसीएस 10 जुलाई को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान करेगी।