facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

TCS और वर्जिन अटलांटिक ने 7 साल का नया एग्रीमेंट किया, डिजिटल बदलाव पर होगा जोर

TCS Virgin Atlantic deal: TCS और वर्जिन अटलांटिक ने 7 साल के नए समझौते पर साइन किए, जिसमें AI और क्लाउड टेक्नोलॉजी से एयरलाइन के डिजिटल बदलाव को तेज किया जाएगा।

Last Updated- June 03, 2025 | 3:27 PM IST
TCS
TCS वर्जिन अटलांटिक के मुख्य तकनीकी सिस्टम को आधुनिक बनाएगी। (File Image)

TCS Virgin Atlantic deal: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने ब्रिटिश एयरलाइन वर्जिन अटलांटिक के साथ नया 7 साल का एग्रीमेंट किया है। यह साझेदारी पिछले 20 साल से चल रही है और अब इसे और मजबूत किया जाएगा। इस नए समझौते का मकसद वर्जिन अटलांटिक की डिजिटल तकनीकों को खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और क्लाउड टेक्नोलॉजी पर और बेहतर बनाना है।

तकनीक के जरिये बेहतर सेवा

इस समझौते के तहत टीसीएस वर्जिन अटलांटिक के मुख्य तकनीकी सिस्टम को आधुनिक बनाएगी। AI और क्लाउड प्लेटफॉर्म की मदद से एयरलाइन की कार्यक्षमता, मजबूती और तेजी बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। दोनों कंपनियां मिलकर एक नया टेक्नोलॉजी कमांड सेंटर बनाएंगी, जो रियल टाइम डेटा कलेक्ट करके स्टाफ को तेजी से बेहतर फैसले लेने में मदद करेगा। इससे यात्रियों और कर्मचारियों दोनों का अनुभव बेहतर होगा।

ALSO READ: विदेशी निवेशकों के लिए RBI खोल सकता है दरवाजा, भारत के बैंकिंग सेक्टर में होगा बड़ा बदलाव!

प्राइसिंग, सीट आवंटन और मेनू पर फोकस

वर्जिन अटलांटिक के CEO शाई वेइस ने कहा कि यह साझेदारी अब केवल सेवा देने की नहीं बल्कि नए-नए इनोवेशन लाने की है। इसमें व्यक्तिगत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जनरेटिव AI का इस्तेमाल होगा। यह तकनीक टिकट की कीमत, सीट आवंटन, विमान मेंटिनेंस, ग्राहकों की पसंद और खाने-पीने की प्राथमिकताओं को समझने में मदद करेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि भारत के साथ उनके जुड़ाव का एक उदाहरण है कि हर फ्लाइट में भारत से चार लोकल केबिन क्रू होते हैं और ऑन बोर्ड भारतीय स्वाद के ‘समोसे’ भी मिलते हैं।

शाई वेइस ने कहा कि भारत अब केवल सेवा देने वाला देश नहीं रहा, बल्कि डिजिटल रणनीति में भी बड़ी भूमिका निभा रहा है। टीसीएस अपनी खास तकनीक जैसे TCS Cognix और AI WisdomNext का इस्तेमाल वर्जिन अटलांटिक की ग्राहक सेवा और पर्यावरणीय लक्ष्यों को पूरा करने में कर रहा है।

भविष्य की योजना

वर्जिन अटलांटिक ने 2024 में पांच मिलियन से ज्यादा यात्रियों को उड़ान की सेवाएं दीं। अब वह अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए डिजिटल बदलाव करना चाहता है। इस काम में टीसीएस अपनी टीम के साथ पूरी मदद करेगा।

First Published - June 3, 2025 | 3:21 PM IST

संबंधित पोस्ट