facebookmetapixel
Q2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफाकेंद्रीय बजट 2026-27 पर निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों से की अहम बैठकEditorial: न्यायालय के भरोसे न रहें, भारत समेत कई देशों में हलचल

टाटा स्टील का शुध्द लाभ 1,416 करोड रुपये रहा

Last Updated- December 05, 2022 | 4:32 PM IST

देश की अग्रणी इस्पात निर्माता कंपनी टाटा स्टील का 31 दिसंबर 2007 को समाप्त हुई तिमाही में शुद्ध लाभ 1,416 करोड रुपये रहा।


पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में इसमें 34.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है जिसमें कोरस का लाभ भी शामिल है।


बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में टाटा स्टील का शेयर 6.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ बुधवार को 766.45 रुपये पर रहा जो बाजार की अपेक्षाओं से काफी कम है।


वैसे, बाजार विश्लेषको को संभावना है कि कीमतों में वृद्धि के कारण आगामी तिमाहियों में यह कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
इस तिमाही के लिए टाटा स्टील यूके के टर्न ओवर को छोड़ कर इसका टर्नओवर 23,867 करोड़ रुपये रहा।


तिमाही के दौरान इसके टर्नओवर में 2,157 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई। यह वृद्धि टाटा के भारतीय संचालन और कीमतों में वृद्धि के कारण दर्ज की गई है।


नैटस्टील और टाटा स्टील थाईलैंड के संचालनों में वृद्धि की मुख्य वजह कीमतों में वृद्धि और उत्पादन में बढ़ोतरी है।


टाटा स्टील के लागत खर्च में 1,919 करोड़ रुपये से 3,003 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। वहीं नैटस्टील समूह में वृद्धि की खास वजह यह भी रही कि टाटा स्टील इंडिया के इस्तेमाल के लिए टीएस रिसोर्सेज आस्ट्रेलिया द्वारा बड़े पैमाने पर कच्चे पदार्थों की खरीदारी की गई थी।


ब्याज की भागीदारी 1,081 करोड़ रुपये रही। टाटा स्टील यूके के लिए ब्याज भागीदारी 606 करोड़ रुपये रही।


प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में रुपये में वृद्धि के कारण कंपनी ने 45 करोड़ रुपये का शुद्ध विनिमय लाभ अर्जित किया।

First Published - March 12, 2008 | 7:24 PM IST

संबंधित पोस्ट