facebookmetapixel
पान मसाला कंपनियों पर सख्ती: 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन, मशीन पर अलग टैक्स व फैक्ट्री में CCTV जरूरीघर में कितना सोना रखना लीगल? जानिए नियमनिर्यातकों को बड़ी राहत: MSME एक्सपोर्टर्स को सस्ता लोन और गारंटी सपोर्ट के लिए ₹7,295 करोड़ का पैकेजSIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखेंNCERT को मिलेगा ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा, इसी महीने आ सकता है बड़ा फैसलाShare Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिए

लीथियम और अन्य धातुओं में अवसर तलाशेगी Tata Steel

अप्रैल में, टाटा स्टील ने कंसल्टेंट इंजीनियरिंग दिग्गज एमएन दस्तूर ऐंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के साथ व्यावसायिक सहयोग समझौता किया था।

Last Updated- July 16, 2023 | 10:40 PM IST
मुनाफे में लौटी टाटा स्टील मगर आय कम, Tata Steel returns to profit in Q3, posts PAT of Rs 513 cr, revenue dips 3%

टाटा स्टील (Tata Steel) अपने नैचुरल रिसोर्सेज डिवीजन के जरिये बैटरी से जुड़ी धातुओं के सेगमेंट में अवसर तलाशेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि इसमें लीथियम भी शामिल है।

नैचुरल रिसोर्सेज डिवीजन ने कई दशकों से निजी खनन संबंधित सेवाओं में मदद प्रदान कराने के लिए परिचालन किया है। वर्ष 2021 में, इस डिवीजन ने टाटा स्टील इंडस्ट्रियल कंसल्टिंग के जरिये खनन क्षेत्र में अन्य कंपनियों को वाणिज्यिक सेवाएं मुहैया करानी शुरू की थीं। कंपनी के अधिकारी के अनुसार यह इकाई अब बैटरी मिनरल्स में अन्वेषण एजेंसी के रूप में भागीदारी पर विचार कर सकती है।

टाटा स्टील के अधिकारी ने लीथियम और अन्य संबंधित धातुओं में अवसर के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा, ‘हां, यदि विभिन्न बैटरी धातुओं के संसाधन तलाशने के लिए आर्थिक रूप से व्यवहार्य अवसर मिलते हैं तो अपने भागीदारों के साथ एक अन्वेषण एजेंसी के तौर पर इस संबंध में विचार करेंगे।’

अप्रैल में, टाटा स्टील ने कंसल्टेंट इंजीनियरिंग दिग्गज एमएन दस्तूर ऐंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के साथ व्यावसायिक सहयोग समझौता किया था।

कंपनी ने अप्रैल में की गई अपनी घोषणा में कहा, ‘एमएन दस्तूर ऐंड कंपनी के साथ यह समझौता खासकर खनन इन्फ्रास्ट्रक्चर नियोजन और व्यवहार्य रिपोर्ट तैयार करने के क्षेत्र में हमारी क्षमताओं को मजबूत बनाएगा।’

टाटा समूह ने जून में भी 20 गीगावॉट घंटे की शुरुआती निर्माण क्षमता के लिए करीब 13,000 करोड़ रुपये के निवेश से लीथियम-आयन बैटरी संयंत्र लगाने के लिए गुजरात राज्य सरकार के साथ समझौता किया।

मौजूदा समय में भारत में लीथियम का कोई चालू घरेलू स्रोत नहीं है और वह लीथियम-आयन बैटरी जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर करता है। फरवरी में, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण में जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के सलाल-हैमाना एरिया में 59 लाख टन लीथियम इन्फर्ड रिसोर्स (जी 3) की स्थापना की।

इस्पात निर्माता का नैचुरल रिसोर्सेज डिवीजन खनन मंत्रालय द्वारा नॉटीफायड प्राइवेट एक्सप्लोरेशन एजेंसीज (एनपीईए) के तौर पर सूचीबद्ध 14 कंपनियों में शामिल है।

First Published - July 16, 2023 | 10:40 PM IST

संबंधित पोस्ट