facebookmetapixel
Year Ender: भारत के ऊर्जा क्षेत्र के लिए 2025 चुनौतियों और उम्मीदों का मिला-जुला साल रहानवंबर में औद्योगिक उत्पादन 25 महीने में सबसे तेज बढ़ा, विनिर्माण और खनन ने दिया बढ़ावाBPCL आंध्र प्रदेश रिफाइनरी में 30-40 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों को बेचेगी, निवेश पर बातचीत शुरूकेंद्र ने रिलायंस और बीपी से KG-D6 गैस उत्पादन में कमी के लिए 30 अरब डॉलर हर्जाने की मांग कीRBI की रिपोर्ट में खुलासा: भारत का बैंकिंग क्षेत्र मजबूत, लेकिन पूंजी जुटाने में आएगी चुनौतीकोफोर्ज का नया सौदा निवेशकों के लिए कितना मददगार, ब्रोकरेज की रायें मिली-जुली2025 में निजी बैंकों में विदेशी निवेश की बढ़त, फेडरल और येस बैंक में भारी पूंजी आईGold-Silver Price: मुनाफावसूली से ​शिखर से लुढ़की चांदी, सोने के भाव में भी आई नरमीRBI ने माइक्रोफाइनैंस लोन पर बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए निगरानी बढ़ाने का दिया संकेतघरों की मांग और कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते NCR के बाहर के डेवलपर बढ़ा रहे गुरुग्राम में अपनी पैठ

कोयला खान खरीदेगी टाटा पावर

Last Updated- December 05, 2022 | 5:17 PM IST

टाटा मोटर्स और टाटा केमिकल्स की अधिग्रहण मुहिम पूरी होने के बाद अब टाटा पावर ने भी ताल ठोक ली है। कंपनी विदेशों में कुछ कोयला खदानों के अधिग्रहण की ताक में है।


कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधकों की एक बैठक में इस बात का खुलासा किया गया कि टाटा की नजर छोटी खानों के अधिग्रहण पर है। इसी मुहिम के चलते एक नई कोयला खदान खरीदने की प्रक्रिया जोरों पर है। हालांकि कंपनी प्रबंधन ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन टाटा पावर के प्रबंध निदेशक प्रसाद मेनन ने कहा कि कंपनीर् कई संभावनाएं टटोल रही है।


दरअसल कीमत में इजाफे की वजह से टाटा के मुंद्रा बिजली संयंत्र के लिए कोयले की आपूर्ति पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस संयंत्र के लिए कोयले की आपूर्ति इंडोनेशिया स्थित कोयला खानों से की जानी है और यह काम 2012 में पूरा हो जाएगा।


टाटा पावर फिलहाल गुजरात के मुंद्रा में एक अल्ट्रा  मेगा बिजली परियोजना पर काम कर रही है। कंपनी की विशेष उद्देश्य वाली कंपनी कोस्टल गुजरात पावर लिमिटेड के जरिए पूरा कर रही है। 4000 मेगावाट क्षमता वाले इस संयंत्र के लिए सालाना करीब 50 लाख टन कोयले की जरूरत होगी जिसमे से 30 लाख टन कोयला तो इंडोनेशियाई खानों से निश्चित कीमत पर मिलेगा। बाकी 20 लाख टन के लिए कं पनी को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।


टाटा पावर ने अप्रैल 2007 इंडोनेशिया की दो कोयला खानों में 30 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी और इसके लिए 4,400 करोड़ रुपये चुकाए थे। कंपनी प्रबंधन का कहना है कि कोई भी अधिग्रहण पूरी तरह से तोलमोल के बाद ही किया जाएगा।

First Published - March 29, 2008 | 12:31 AM IST

संबंधित पोस्ट