facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Tata Motors की कुल बिक्री अक्टूबर में मामूली गिरावट के साथ 82,682 इकाई

इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री अक्टूबर 2023 की 48,637 इकाई से मामूली रूप से घटकर 48,423 इकाई रह गई।

Last Updated- November 01, 2024 | 1:40 PM IST
Tata motors
Representative Image

टाटा मोटर्स लिमिटेड की घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बिक्री अक्टूबर में मामूली गिरावट के साथ 82,682 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 82,954 इकाई थी।

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 80,839 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 80,825 इकाई थी। इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री अक्टूबर 2023 की 48,637 इकाई से मामूली रूप से घटकर 48,423 इकाई रह गई।

कंपनी ने कहा, इसी प्रकार घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री भी घटकर 48,131 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 48,337 इकाई थी। टाटा मोटर्स ने कहा, पिछले महीने उसकी कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री 34,259 इकाई रही, जो अक्टूबर 2023 में 34,317 इकाई थी।

First Published - November 1, 2024 | 1:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट