Tata Group की वाहन बनाने और बेचने वाली कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने आज अपने वाणिज्यिक वाहनों (commercial vehicles) की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने कहा कि 1 अप्रैल, 2024 से उसके कमर्शियल वाहनों के दाम 2 फीसदी तक बढ़ जाएंगे।
गौरतलब है कि इसी सास, जनवरी महीने में टाटा मोटर्स ने अपने कमर्शियल वाहनों (CV) के दाम 3 फीसदी तक बढ़ाए थे। इस लिहाज से कंपनी की तरफ से यह अब तक का साल का दूसरा इजाफा है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि वह पिछली इनपुट लागतों की असर की भरपाई करना चाहती है, इसलिए कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। यह कीमतें अलग-अलग मॉडल के मुताबिक, अलग-अलग लागू होंगी।
रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने बुधवार को कहा कि कमर्शियल व्हीकल अपने लोन को आसानी से पूरा करने के लिए पर्याप्त आय और कैश फ्लो जनरेट करेगी।
इस बीच, आज ही के दिन फाडा ( Federation of Automobile Dealers Associations-FADA) ने डेटा रिलीज कर बताया है कि फरवरी महीने में कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 5 फीसदी बढ़ी है। इस सेगमेंट के वाहनों की बिक्री फरवरी में 88,367 रही, जबकि जनवरी 2024 में यह 84,337 यूनिट थी।
भारत के सबसे बड़े कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर टाटा मोटर्स के कमर्शियल वाहनों में ट्रक, बस, वैन, स्मॉल ट्रक्स-जो थोड़े सामानों को लाने-ले जाने का काम करती है यानी पिक अप्स (pick-ups), जैसे वाहन शामिल हैं। टाटा मोटर्स की तरफ से 1 अप्रैल को इन सभी वाहनों के दाम बढ़ा दिए जाएंगे। हालांकि, कीमत की बढ़ोतरी वाहनों के अनुसार ही होगी।
इस सप्ताह की शुरुआत में, टाटा मोटर्स ने कहा था कि वह अपने कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट के बिजनेस को अपने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट से अलग करेगी। इससे टाटा मोटर्स की व्हीकल सेगमेंट की दो लिस्टेड कंपनियां हो जाएंगी, यानी इनका डीमर्जर होगा।
टाटा मोटर्स के शेयरों में आज शानदार उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर NSE पर 2 फीसदी की उछाल के साथ 1,038 रुपये पर बंद हुए। इसके शेयर आज NSE के टॉप परफॉर्मिंद स्टॉक्स की लिस्ट में भी शामिल रहे।