टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि समूह एयर इंडिया को विश्व-स्तरीय विमानन कंपनी बनाने के लिए नए विमानों और प्रौद्योगिकी पर निवेश करेगा और कंपनी को समूह की अन्य कंपनियों की तरह भविष्य के लिए तैयार करने के मकसद से नए सिरे पुनर्गठन किया जाएगा। पिछले हफ्ते टाटा संस के चेयरमैन पद के लिए दूसरी बार चुने गए चंद्रशेखरन ने पहली बार एयर इंडिया को लेकर समूह के दृष्टिकोण की जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘हम एयर इंडिया को विश्व-स्तरीय विमानन कंपनी बनाने के लिए प्रतिबद्घ हैं। मुझे यकीन है कि हम साथ मिलकर तेजी से इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।’ एयर इंडिया के संस्थापक जेआरडी टाटा को याद करते हुए चंद्रशेखरन ने कहा कि अगर सभी कर्मचारी समान जज्बे के साथ काम करें तो समूह इस लक्ष्य को काफी कम समय में हासिल कर सकता है। टाटा समूह ने पिछले महीने ही एयर इंडिया का अधिग्रहण पूरा किया है। समूह ने टर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयची को एयर इंडिया का मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त किया है। हालांकि चंद्रशेखरन ने अपने 15 मिनट के संबोधन में मुख्य कार्याधिकारी की नियुक्ति का कोई जिक्र नहीं किया।
उन्होंने कहा कि समूह ग्राहक सेवा, विमानों का बेड़ा बढ़ाने तथा दुनिया के हर कोने को जोडऩे के लिए नेटवर्क विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगा। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि एयर इंडिया दुनिया भर में तकनीकी रूप से सर्वाधिक उन्नत विमानन कंपनी बने।’