facebookmetapixel
सीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करेंGold silver price today: चांदी फिर 2.50 लाख पार, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटदूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिट

Tata Group भारत का पहला iPhone निर्माता बनने की राह पर

विस्ट्रॉन (Wistron) के बोर्ड ने अपनी भारतीय यूनिट को टाटा ग्रुप को लगभग 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचने की हरी झंडी दे दी है।

Last Updated- October 27, 2023 | 6:32 PM IST
Apple iphone

टाटा ग्रुप (Tata Group) भारत का पहला आईफोन निर्माता बनने की राह पर है। विस्ट्रॉन (Wistron) के बोर्ड ने अपनी भारतीय यूनिट को टाटा ग्रुप को लगभग 125 मिलियन अमेरिकी डॉलर में बेचने की हरी झंडी दे दी है।

विस्ट्रॉन ने बयान में इसकी घोषणा की, “विस्ट्रॉन कॉर्प (Wistron Corp) के बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनियों, SMS इन्फोकॉम (सिंगापुर) पीटीई लिमिटेड और विस्ट्रॉन हांगकांग लिमिटेड को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) के साथ शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी है। विस्ट्रॉन कॉर्प, विस्ट्रॉन इन्फोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (WMMI) में अपना पूर्ण अप्रत्यक्ष स्वामित्व (100%) टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL) को बेच रहा है।”

एक बार जब दोनों पक्ष आवश्यक समझौतों की पुष्टि और हस्ताक्षर कर देते हैं, तो सौदा आवश्यक अप्रूवल लेने के लिए आगे बढ़ेगा। उन्होंने बताया, “इसके बाद विस्ट्रॉन संबंधित नियमों के अनुसार आधिकारिक घोषणाएं और फाइलिंग करेगा।” विस्ट्रॉन प्लांट बेंगलुरु के पास स्थित है।

मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने विस्ट्रॉन की घोषणा को X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया। उन्होंने टाटा कंपनियों को विस्ट्रॉन ऑपरेशन संभालने के लिए बधाई दी और कहा कि टाटा अब घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों के लिए भारत में आईफोन का प्रोडक्शन शुरू करेगी।

अपने पोस्ट में, मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने विस्ट्रॉन के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और भारतीय कंपनियों के नेतृत्व में भारत में ग्लोबल सप्लाई चेन स्थापित करने के लिए Apple की सराहना की।

मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस बात पर जोर दिया कि आईटी मंत्रालय ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों के विस्तार का पूरा सपोर्ट करता है, जो बदले में, भारत में निवेश करने के इच्छुक अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक ब्रांडों के लिए विश्वसनीय मैन्युफैक्चरिंग और टैलेंट पार्टनर के रूप में काम करेगा।

First Published - October 27, 2023 | 6:32 PM IST

संबंधित पोस्ट