कंपनियां

टाटा न्यू में 2 अरब डॉलर निवेश कर सकता है टाटा समूह

Published by
एजेंसियां
Last Updated- March 23, 2023 | 9:49 PM IST

टाटा समूह अपने डिजिटल कारोबार के विस्तार के लिए सुपर ऐप वेंचर में करीब 2 अरब डॉलर की नई पूंजी लगाने पर विचार कर रहा है। मामले से वाकिफ लोगों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नई पूंजी से समूह को अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टाटा न्यू की डिजिटल पेशकश को सुदृढ़ बनाने, तकनीकी खामियों को दूर करने और विस्तार के लिए खर्च की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

खबर के मुताबिक अगर यह सौदा सफल रहता है तो टाटा डिजिटल को अतिरिक्त पूंजी अगले दो साल में मिलेगी। टाटा समूह ने टाटा डिजिटल को सुपर ऐप का मूल्यांकन बढ़ाने के उपाय तलाशने के लिए भी कहा है।

इस बारे में जानकारी के लिए टाटा समूह के प्रवक्ता से संपर्क किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं आया। टाटा डिजिटल ने भी कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया।

टाटा समूह ने पिछले साल अप्रैल में ई-कॉमर्स सुपर ऐप शुरू किया था। इसके तहत किराना और कपड़ों से लेकर हवाई टिकट तक सब कुछ उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐप के जरिये टाटा समूह बिल भुगतान, ऋण तथा बीमा जैसे वित्तीय उत्पादों की भी पेशकश कर रहा है।

स्थापित ई-कॉमर्स कंपनियों एमेजॉन और वॉलमार्ट के निवेश वाली फ्लिपकार्ट के बाजार में बढ़ते दबदबे को देखते हुए टाटा ने अपने ई-कॉमर्स कारोबार को बढ़ावा देने की योजना बनाई थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज और अदाणी समूह भी अपना सुपर ऐप लाने की संभावना तलाश रहे हैं।

First Published : March 23, 2023 | 9:49 PM IST