facebookmetapixel
Q3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़

Tata Group ने किया ऐलान, ब्रिटेन में लगाएगा 5.2 बिलियन डॉलर का EV बैटरी प्लांट

टाटा ग्रुप के इस निवेश से इससे सप्लाई चैन में हजारों की संख्या में लोगों को नौकरी का अवसर मिलेगा।

Last Updated- July 19, 2023 | 4:48 PM IST
Tata motors

टाटा समूह (Tata Group) ने आज यानी 19 जुलाई को ब्रिटेन में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बैटरी प्लांट या गीगाफैक्टरी स्थापित करने पर बड़ी घोषणा की है। कंपनी इस गीगाफैक्टरी को स्थापित करने के लिए चार अरब पाउंड (5.2 बिलियन डॉलर) से अधिक का निवेश करेगी।

Tata Group के इस निवेश से सप्लाई चैन में हजारों की संख्या में लोगों को नौकरी का अवसर मिलेगा। ब्रिटेन सरकार ने इस घोषणा का स्वागत किया है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Britain Prime Minister Rishi Sunak) ने इसे देश के मोटर वाहन उद्योग के लिए ‘‘अविश्वसनीय रूप से गौरवपूर्ण’’ पल बताया है। उन्होंने कहा कि यह ब्रिटेन के कार मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री तथा उसके श्रमिकों की ताकत को दर्शाता है।

ब्रिटेन की लक्जरी कार विनिर्माता जगुआर लैंड रोवर (JLR) का स्वामित्व ‘टाटा मोटर्स’ के पास है। यह 40 गीगावॉट घंटे के शुरुआती उत्पादन के वाले इस संयंत्र का प्रमुख ग्राहक रहेगी।

ये भी पढ़ें : इस साल लक्जरी कारों की रिकॉर्ड बिक्री संभव, पहली छमाही का प्रदर्शन रहा शानदार

ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में आएगा सुधार

Tata Group की इस नई गीगाफैक्टरी का काम 2026 में काम शुरू होगा। इसकी मदद से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा।

सुनक ने कहा, ‘‘ ब्रिटेन में एक नए बैटरी संयंत्र में टाटा समूह का अरबों पाउंड का निवेश हमारे कार निर्माण उद्योग और इसके श्रमिकों की ताकत को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा कि इससे बैटरी प्रौद्योगिकी में विकास को आगे बढ़ाते हुए 4,000 से अधिक नौकरियां और सप्लाई चैन में हजारों नौकरियां का सृजन होगा जिससे हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ने में मदद मिलेगी।

Spain में अपनी बैटरी साइट बनाने पर Tata Group ने किया था विचार

Tata Motors ने पहले स्पेन (Spain) में अपनी बैटरी साइट बनाने पर विचार किया था, लेकिन यूके (United Kingdom) के पक्ष में निर्णय आने से कंपनी के JLR प्लांट का भविष्य भी सुरक्षित हो पाएगा।

बता दें कि सेल फैक्ट्री की कुल क्षमता 40 गीगावाट घंटे होगी, जो बैटरी के आकार के आधार पर प्रति वर्ष लगभग आधे मिलियन वाहनों की आपूर्ति करने के लिए पर्याप्त होगी।

इस फैसले से सरकार और ऑटो उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है, जो अमेरिका और यूरोपियन यूनियन में ग्रीन टेक्नोलॉजी प्रोत्साहनों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए संघर्ष कर रहा है।

ये भी पढ़ें : भारत में EV, बैटरी बनाने के लिए 1 अरब डॉलर लगाएगी चीन की BYD: रिपोर्ट

First Published - July 19, 2023 | 2:01 PM IST

संबंधित पोस्ट