टाटा कम्युनिकेशंस ने आज कहा कि उसने राइट्स ईश्यू जारी करने की योजना छोड़ दी है पर वह 2009-10 में 40-50 करोड़ डालर की विस्तार योजना लागू करेगी।
कंपनी ने कहा है कि उसके पास विस्तार के लिए पैसे की कमी नहीं है। उसने ऋण के रूप में 35 करोड़ डालर जुटाए हैं और कंपनी में किसी तरह का नकदी संकट नहीं है।
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कार्ययोजना) एस आदेपल्ली ने बताया, "टाटा कम्युनिकेशंस ने ऋण एवं बांडों से 35 करोड़ डालर जुटाए हैं। कंपनी में किसी तरह का नकदी संकट नहीं है।"
उन्होंने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2010 में पूंजीगत परिव्यय के लिए 40 करोड़ डालर का प्रावधान किया है। कंपनी के पास 31 जनवरी 2009 को 30 करोड़ अमेरिकी डालर की नकदी उपलब्ध थी।