कंपनियां

Tata Chemicals ने Rallis India के 97 लाख शेयर खरीदे, 55 फीसदी के पार पहुंची हिस्सेदारी

टाटा केमिकल्स ने एक्सचेंजों को बताया कि ब्लॉक डील के जरिए रैलिस इंडिया लिमिटेड के शेयरों की खरीदारी की है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 18, 2023 | 10:57 AM IST

टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) ने Rallis India के 9.7 मिलियन (97 लाख) शेयर खरीदे हैं। टाटा केमिकल्स ने एक्सचेंजों को बताया कि ब्लॉक डील के जरिए ये खरीदारी की गई है। इस खबर के बाद से रैलिस इंडिया लिमिटेड (Rallis India Ltd ) के शेयर तेजी पर हैं। बता दें कि ये शेयर कंपनी की 4.99 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं।

इस डील के साथ ही टाटा कैमिकल्स की रैलिस इंडिया लिमिटेड में हिस्सेदारी 55 फीसदी से भी ज्यादा हो गई।

ये भी पढ़ें : BSE-लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में जबरदस्त इजाफा, रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा

BSE पर रैलिस इंडिया के शेयर की कीमत

आज सुबह 9.15 बजे, BSE पर रैलिस इंडिया का स्टॉक 228 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 6.05 फीसदी अधिक है।

जानें डील के बारे में:

टाटा केमिकल्स ने रैलिस इंडिया में 215.05 रुपये प्रति शेयर पर 4.99 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की और पूरी डील करीब 209 करोड़ रुपये की है। इस अधिग्रहण के होने से Rallis में Tata Chemicals की हिस्सेदारी 50.06 फीसदी से बढ़कर 55.04 फीसदी हो गई है।

कंपनी ने हाल ही में अप्रैल-जून तिमाही का मुनाफा साल-दर-साल 5 फीसदी गिरकर 63 करोड़ रुपये हो गया था। कंपनी का राजस्व भी एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 9 फीसदी गिरकर 782 करोड़ रुपये हो गया।

ये भी पढ़ें : Share Market Today:  रिकॉर्ड हाई पर खुला बाजार, 66 हजारी हुई सेंसेक्स, निफ्टी 19000 के पार

क्या करती है कंपनी?

रैलिस इंडिया, टाटा एंटरप्राइज, टाटा केमिकल्स की सब्सिडियरी है। ये भारत में यूरिया और फॉस्फेट फर्टिलाइजर का एक प्रमुख निर्माता हैक्रॉप केयर सेगमेंट में इसकी मजबूत स्थिति है।  कंपनी के 2,300 डिस्ट्रिब्यूटर्स हैं जो कि देश भर में 40,000 से अधिक रिटेल काउंटर्स तक पहुंचते हैं। बता दें कि कंपनी भारत के 80 फीसदी से अधिक जिलों को कवर करती है।

First Published : July 18, 2023 | 10:57 AM IST