facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

विस्तारा की कार्यशील पूंजी के लिए Tata, SIA का 650 करोड़ रुपये का निवेश

Last Updated- December 28, 2022 | 12:22 AM IST
Flight preparation for improvement in the new year, the expansion plan of airlines will be monitored
Creative Commons license

टाटा समूह (Tata Group) और सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) ने पिछले महीने संचयी तौर पर 650 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश किया ताकि उसकी कार्यशील पूंजी की जरूरतें पूरी हो जाए। टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के 51: 49 फीसदी हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम 2015 में कंपनी शुरू होने से अब तक कम से कम 9,900 करोड़ रुपये का ​निवेश कर चुका है 650 करोड़ रुपये का यह निवेश 16 नवंबर को हुआ था, जो टाटा की तरफ से एयर इंडिया में विलय से महज 13 दिन पीछे है।

यह विलय मार्च 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है, जिसके बाद विलय से बनने वाली नई इकाई में सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी 25.1 फीसदी रहेगी। इस बीच, विस्तारा अपने जन्म के समय से ही शुद्ध‍ नुकसान में रहा है, जो वित्त वर्ष 22 में 35 फीसदी बढ़कर 2,031 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस संबंध में विस्तारा से टिप्पणी नहीं मिल पाई।

सिंगापुर एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड के सवालों के जवाब में कहा, विस्तारा लाभ में नहीं पहुंच पाई है। विस्तारा व एयर इंडिया अभी हर हफ्ते 1,909 और 2,662 उड़ानों का परिचालन करती है। यह जानकारी ए​विएशन एनालिटिक्स कंपनी सिरियम से मिली। देसी यात्री बाजार में 55 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो अभी हर हफ्ते करीब 11,493 उड़ानों का परिचालन करती है।

यह भी पढ़ें: मैट्रो कैश ऐंड कैरी स्टोर अब होंगे ‘रिलायंस मार्केट’!

सिंगापुर एयरलाइंस के प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि एयर इंडिया संग विलय पूरा होने तक टाटा के साथ वह विस्तारा में कितनी रकम का निवेश की योजना बना रही है। प्रवक्ता ने कहा. विलय के बाद एयरइंडिया देसी व अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अबाध सहायता पाने में सक्षम होगी, साथ ही अपने रूट नेटवर्क और संसाधन के इस्तेमाल को इष्टतम स्तर पर ले जा पाएगी। टाटा समूह ने बिजनेस स्टैंडर्ड की प्रश्नावली का जवाब नहीं दिया। विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, नीति के तौर पर कंपनी की वित्तीय सूचनाओं पर हम टिप्पणी नहीं करते।

First Published - December 27, 2022 | 11:18 PM IST

संबंधित पोस्ट