facebookmetapixel
वीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदमग्लोबल AI सिस्टम की नई पटकथा लिखी जा रही है, भारत के हाथ में इतिहास रचने का मौकाबाजारों ने भू-राजनीतिक जोखिमों को ध्यान में नहीं रखा, घरेलू मांग बनेगी सुरक्षा कवचरेवेन्यू ग्रोथ व मार्जिन के रुझान पर TCS की बढ़त निर्भर, AI सेवाओं ने बढ़ाया उत्साहमुनाफा घटने के बावजूद HCL Tech पर ब्रोकरों का तेजी का नजरिया, BUY रेटिंग बरकरार रखीStock Market: बाजारों में मुनाफावसूली हावी, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट2025 में FPIs ने की ₹1.7 लाख करोड़ की रिकॉर्ड बिकवाली, IT, FMCG और पावर शेयरों से निकाले सबसे ज्यादा पैसेराज्य सभा चुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय सिंह, अब प्रदेश की सियासत होगी प्राथमिकताStock Market: FII बिकवाली और टैरिफ चिंता से फिसला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक टूटानिवेश के 3 सबसे बड़े झूठ, जिन पर आप आज भी कर रहे हैं भरोसा

बाजार मूल्य दोगुना करने का लक्ष्य

Last Updated- December 11, 2022 | 4:10 PM IST

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज  ने आज अपनी 45वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में भविष्य का खाका पेश किया। कंपनी ने कहा कि 2027 में अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने तक आरआईएल का बाजार मूल्य दोगुना करने का लक्ष्य है।
आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों को बताया कि कंपनी 5जी नेटवर्क के विस्तार पर 2 लाख करोड़ रुपये, तेल से लेकर रसायन कारोबार के विस्तार पर 75,000 करोड़ रुपये और नवीन ऊर्जा कारोबार पर 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की योजना का खाका प्रस्तुत करते हुए अंबानी ने कहा कि 5जी, नवीन ऊर्जा, तेल एवं रसायन, रिटेल तथा एफएमसीजी सहित नए और मौजूदा कारोबार में लगातार निवेश से कंपनी को गति मिलेगी।
कंपनी की एजीएम ऑनलाइन हुई थी, जिसमें अंबानी ने कहा, ‘जियो 5जी का नवीनतम रूप – स्टैंडअलोन 5जी पेश करेगी, जिसके लिए 4जी नेटवर्क पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। स्टैंडअलोन 5जी से जियो न्यूनतम विलंब वाली कने​क्टिविटी, मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन, 5जी वॉयस, मेटावर्स जैसी नई और प्रभावशाली सेवाएं दे सकेगी।’ अंबानी ने कहा कि चार महानगरों में दीवाली तक 5जी सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी और उसके 18 महीने के अंदर देश भर में इस सेवा का शुरू करने की योजना है। इसके साथ ही एफएमसीजी और नए कॉमर्स में व्हाट्सऐप-जियोमार्ट साझेदारी को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
जियो की अगुआई करने वाले आकाश अंबानी ने 5जी सेवाओं की झलक पेश की। उन्होंने कहा, ‘जियो 5जी बेहद तेज रफ्तार वाली फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा देगी। जियो एयर फाइबर के साथ गीगाबिट रफ्तार वाले इंटरनेट के जरिये घर या दफ्तर को तेजी से कनेक्ट करना बहुत आसान हो जाएगा।’ नवीन ऊर्जा कारोबार के बारे में मुकेश अंबानी ने पिछले साल की गई 75,000 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा फिर दोहराते हुए निवेश दोगुना होने की संभावना जताई है। अंबानी ने कहा, ‘हमने अपनी कल्पना साकार करने के लिए मजबूत बुनियाद तैयार की है। हम विनिर्माण का पूरा तंत्र विकसित करने की दिशा में सही तरह से आगे बढ़ रहे हैं, जो सुर​क्षित और आत्म-निर्भर आपूर्ति श्रृंखला से पूरी तरह जुड़ा होगा। यह रणनीतिक साझेदारी के जरिये विश्व स्तरीय तकनीक और नवोन्मेष पर आधारित होगा।’ अंबानी ने कंपनी की उत्तरा​धिकार योजना का खाका भी पेश किया।
उन्होंने कहा कि उनके बच्चे आकाश, ईशा और अनंत वि​भिन्न कारोबार की कमान संभाल रहे हैं। उन्होंने ह​रित ऊर्जा की स्पष्ट समययीमा भी बताई। अंबानी ने कहा कि 10 गीगावाट क्षमता का सोलर फोटोवोल्टाइक सेल एवं मॉड्यूल संयंत्र 2024 तक उत्पादन शुरू कर देगा और हरित हाइड्रोजन का उत्पादन 2025 तक शुरू होगा। रिलायंस रिटेल पर अंबानी ने कहा कि उसकी इस सहायक इकाई ने 2 लाख करोड़ रुपये सालाना कारोबार का कीर्तिमान हासिल किया है और एबिटा 12,000 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा, ‘आज रिलायंस रिटेल ए​शिया के शीर्ष 10 रिटेलरों में शुमार है। रिलायंस रिटेल अपने स्टोरों, मर्चेंट भागीदार स्टोरों और डिजिटल एवं ऑम्नी-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिये हर दिन देश के लाखों ग्राहकों को बेहतर खरीदारी का अनुभव प्रदान कर रही है।’

First Published - August 29, 2022 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट