facebookmetapixel
Q2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटाMutual Fund में बड़े बदलाव की तैयारी! निवेशकों का बढ़ेगा रिटर्न, फंड मैनेजर्स के लिए राह होगी कठिनकमाई नहीं, टैक्स बचाना है मकसद! नितिन कामत ने बताया भारत के IPO बूम का असली राजदुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City!Aadhaar-PAN Linking: अभी तक नहीं किया लिंक? 1 जनवरी से आपका PAN कार्ड होगा बेकार!एक ही दिन में 19% तक उछले ये 4 दमदार शेयर, टेक्निकल चार्ट्स दे रहे 25% तक और तेजी का सिग्नलपेंशन में अब नहीं होगी गलती! सरकार ने जारी किए नए नियम, जानिए आपके लिए क्या बदलाPost Office Scheme: हर महीने ₹10,000 का निवेश, 10 साल में गारंटीड मिलेंगे ₹17 लाख; जानें स्कीम की डीटेल53% का शानदार अपसाइड दिखा सकता है ये Realty Stock, मोतीलाल ओसवाल बुलिश; कहा- खरीदेंSBI Q2 Results: भारत के सबसे बड़े बैंक SBI का मुनाफा 6% बढ़ा, शेयरों में तेजी

Tamil Nadu Global Investors Meet: तमिलनाडु में निवेश की बारिश

तमिलनाडु वैश्विक निवेशक सम्मेलन में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और टीवीएस की बड़ी घोषणाएं

Last Updated- January 07, 2024 | 9:47 PM IST
Tamil Nadu Global Investor Meet

Tamil Nadu Global Investors Meet: तमिलनाडु वैश्विक निवेशक सम्मेलन के पहले दिन यानी रविवार को भारी निवेश का ऐलान हुआ। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, वियतनाम की बहुराष्ट्रीय वाहन कंपनी विनफास्ट, जेएसडब्ल्यू और टीवीएस समूह इसमें मुख्य रूप से शामिल हैं। यह आयोजन ऐसे वक्त हो रहा है जब सरकार का लक्ष्य राज्य को 1 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का है।

राज्य सरकार निवेशकों की इस बैठक में पिछली बार साल 2019 में हुए निवेशक सम्मेलन के 3 लाख करोड़ रुपये की तुलना में पांच लाख करोड़ रुपये के सौदे आकर्षित करना है। साल 2015 में पहले संस्करण में सरकार को 2.42 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे।

विन फास्ट ने तूत्तुक्कुडि में 16 हजार करोड़ रुपये से संयंत्र लगाने की योजना बनाई है जबकि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने कृष्णागिरी जिले में विनिर्माण और मोबाइल फोन इकाई के लिए करीब 12,082 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी की है। इससे 40,500 नौकरियों के सृजन की संभावना है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, ‘चेन्नई में आज सुबह बारिश हुई। इसलिए मुझे लगा कि निवेश की भी बारिश होगी। तमिलनाडु ऐसा राज्य है जो शिक्षा को महत्ता देता है। यह देश का सबसे बड़ा औद्योगिक राज्य है। मुझे उम्मीद है कि इस सम्मेलन से अर्थव्यवस्था और बढ़ेगी। तमिलनाडु ने नेतृत्व, सतत विकास और समावेशी विकास के मामले में निवेशकों के लिए पहला राज्य होने का रिकॉर्ड बनाया है।’

टीवीएस समूह ने 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है जबकि जेएसडब्ल्यू समूह की नजर 12 हजार करोड़ रुपये के निवेश पर है। तूत्तुक्कुडि और तिरुनेलवेली जिलों में विस्तार से 6,600 नौकरियों के सृजन की संभावना है। सोलर पैनल की अमेरिकी विनिर्माता फर्स्ट सोलर भी कांचीपुरम में 8,100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। वैश्विक वाहन कंपनी ह्युंडै समूह ने भी वहां पेट्रोल-डीजल वाले वाहन, ईवी यात्री कार और ईवी बैटरी संयंत्र स्थापित करने के लिए 6 हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की है।

Also read: Tamil Nadu Global Investors Meet: रिलायंस निवेश को लेकर प्रतिबद्ध, अगले सप्ताह खुलेगा डेटा सेंटर- मुकेश अंबानी

ह्युंडै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी उन सु किम ने कहा, ‘ह्युंडै मोटर इंडिया ने दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के तहत राज्य में 6 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ समझौता किया है। यह इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रकचर और कौशल विकास बढ़ाने के पिछले साल के हमारे 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश के अलावा है।

वाहन कंपनी ने आईआईटी-मद्रास के सहयोग से हाइड्रोजन रिसोर्स सेंटर स्थापित करने की योजना बनाई है।’ दूसरी ओर प्रदेश के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने कहा, ‘निर्यात तैयारी सूचकांक में हम नंबर 1 हैं। देश में काम करने वाली 43 फीसदी महिलाएं तमिलनाडु की हैं।’

तमिलनाडु में स्टालिन की सरकार आने के बाद से सरकार ने 241 करार के माध्यम से 2,97,196 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हासिल किए हैं और 4,15,282 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। निवेशक सम्मेलन के शुरुआती सत्र में टीवीएस मोटर कंपनी के मानद चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने कहा, ‘मजबूत राजनीतिक नेतृत्व, उत्कृष्ट नौकरशाही और अत्यधिक कुशल श्रम होने के कारण तमिलनाडु के एक आकर्षक गंतव्य है।’

इन निवेशों के अलावा पेगाट्रॉन चेंगलपट्टू में कंप्यूटिंग, संचार और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण इकाई पर 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे 8,000 नौकरियां पैदा हो सकती हैं। एपी मोलर मार्सक ने पूरे तमिलनाडु में वैश्विक क्षमता केंद्र बनाने का ऐलान किया है। साथ ही ओला इलेक्ट्रिक के और मुख्य कार्याधिकारी भवीश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी का ईवी हब अगले महीने चालू हो जाएगा।

First Published - January 7, 2024 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट