कॉरपोरेट लागतों पर विचार करने और कर्मचारी शेयर विकल्प (ईसॉप) हटाने के बाद स्विगी का भोजन डिलिवरी कारोबार वित्त वर्ष 23 की मार्च तिमाही (वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही) के दौरान लाभ में आ गया। कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी दी।
अमेरिकी निवेशकों द्वारा कंपनी के अपने मूल्यांकन में कमी किए जाने के बाद श्रीहर्ष मजेटी ने स्विगी के वित्तीय हालात के बारे में लिखा। परिसंपत्ति प्रबंधन फर्म बैरन कैपिटल ग्रुप द्वारा प्रबंधित फंड ने दिसंबर 2022 तक स्विगी का मूल्यांकन 34 प्रतिशत तक घटाकर 7.1 अरब डॉलर कर दिया। अमेरिका के प्रतिभूति और शेयर बाजार आयोग (एसईसी) को दी गई सूचना में यह बताया गया। इस जानकारी के अनुसार स्विगी द्वारा रकम जुटाने की कवायद के पिछले दौर का नेतृत्व करने वाली इन्वेस्को ने मूल्यांकन को 8.2 अरब डॉलर से 33 प्रतिशत घटाकर करीब 5.5 अरब डॉलर कर दिया।
स्विगी के वित्तीय प्रदर्शन के संबंध में यह जानकारी उसकी मुख्य प्रतिस्पर्धी जोमैटो द्वारा वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही और पूरे साल के प्रदर्शन की घोषणा किए जाने से एक दिन पहले सामने आई है।
कंपनी के सह-संस्थापक मजेटी ने कहा कि मार्च 2023 तक स्विगी का भोजन डिलिवरी कारोबार लाभ में (सभी कॉरपोरेट लागतों को शामिल करने और कर्मचारी शेयर विकल्प की लागतों को छोड़कर) आ गया है। उन्होंने कहा कि यह केवल हमारे लिए ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर भोजन डिलिवरी के मामले में महत्त्वपूर्ण बात है, क्योंकि स्विगी अपनी स्थापना के नौ साल से भी कम समय में लाभ प्राप्त करने वाले कुछेक वैश्विक भोजन डिलिवरी प्लेटफार्मों में से एक बन गई है। मजेटी ने कहा कि कंपनी ने अपने डिलिवरी साझेदारों और ग्राहकों को लाभ पहुंचाते हुए यह महत्त्वपूर्ण पड़ाव हासिल किया है। मजेटी ने कहा कि हम मध्य और छोटे बाजारों में मजबूत पकड़ सहित ग्राहक पक्ष हासिल करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
स्विगी ऐसे समय में लाभ में आई है, जब बेंगलूरु का ऑन-डिमांड डिलिवरी करने वाला प्लेटफॉर्म इस साल की शुरुआत से छंटनी के दौर से गुजरा है, क्योंकि यह सार्वजनिक रूप से सूचीबद्धता की तैयार में जुटी हुई थी।
Also read: SBI Q4 Result 2023: बैंक ने कमाया बंपर मुनाफा, 9113 करोड़ रुपये से बढ़कर हुआ 16695 करोड़ रुपये
इस साल जनवरी में फर्म ने अपने 6,000 वाले मजबूत कार्यबल में से 380 कर्मचारियों को निकाल दिया था, जिसके लिए मजेटी ने जरूर से ज्यादा नियुक्ति को जिम्मेदार ठहराया। स्विगी ने उसी दौरान अपने मीट डिलिवरी कार्यक्षेत्र को भी बंद कर दिया था।
अपने मीट डिलिवरी कार्यक्षेत्र के अलावा स्विगी ने अपने प्रीमियम किराना डिलिवरी कारोबार हैंडपिक्ड को भी बंद कर दिया है। इस साल मार्च में फर्म ने अपने क्लाउड किचन कारोबार स्विगी एक्सेस को शेयर-स्वैप सौदे में किचंस@ को बेच दिया। इस फूड एग्रीगेटर ने अपने सभी उपयोगकर्ताओं के लिए दो रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क भी शुरू किया है।
स्विगी ने वित्त वर्ष 22 के अपने परिणामों में बताया था कि उसका घाटा 2.24 गुना बढ़कर 3,628.9 करोड़ रुपये हो गया है।