facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

बायोगैस उत्पादन प्लांट स्थापित करने के लिए सुजूकी आरऐंडडी का त्रिपक्षीय समझौता

इस परियोजना में बायोगैस से मीथेन को परिष्कृत करके वाहनों के लिए ईंधन बनाया जाएगा।

Last Updated- September 06, 2023 | 10:20 PM IST
Biogas Association suggests investment of Rs 30,000 crore for CBG plants

मारुति सुजूकी इंडिया (एमएसआईएल) की मूल कंपनी सुजूकी मोटर कॉर्पोरेशन ने एक त्रिपक्षीय समझौता किया है। यह समझौता भारत में सुजूकी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सुजूकी आरऐंडडी सेंटर इंडिया, नैशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) और बनास डेयरी के बीच बायोगैस उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए किया गया है।

इस परियोजना में बायोगैस से मीथेन को परिष्कृत करके वाहनों के लिए ईंधन बनाया जाएगा। यह बायोगैस गाय-भैंस के गोबर के किण्वन से उत्पन्न होती है। गुजरात के बनासकांठा जिले में 230 करोड़ रुपये की लागत से चार बायोगैस उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, जिनका परिचालन वर्ष 2025 से शुरू होगा।

सुजूकी मोटर के एक बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, प्रत्येक संयंत्र के साथ बायोगैस भरने का स्टैंड भी स्थापित किया जाएगा। यह सीएनजी वाहनों के लिए ईंधन वितरित करेगा, जिसमें मारुति सुजूकी के पास भारत में 70 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

Also read: Maruti Suzuki AGM: 40 लाख कारें बनाएगी मारुति, 45 हजार करोड़ के कैश रिजर्व का करेगी इस्तेमाल

मारुति सुजूकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी एच टेकेउची ने कंपनी की वित्त वर्ष 23 वार्षिक रिपोर्ट में कहा था कि किसी वाहन कंपनी के मामले में उत्पादों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन की कुल कार्बन उत्सर्जन में लगभग 80 प्रतिशत की हिस्सेदारी रहती है। इसलिए उत्पादों का कार्बन कम करने से खासा फर्म पड़ता है। कंपनी के पास देश में सबसे कम कार्बन उत्सर्जित करने वाला बेड़ा है।

उन्होंने कहा था कि ग्राहकों, पर्यावरण और देश के फायदे के लिए कंपनी ने कार्बन की मौजूदगी कम करने के लिए एक ही तकनीक पर निर्भर रहने के बजाय कई पावरट्रेन प्रौद्योगिकियों को अपनाया है।

First Published - September 6, 2023 | 10:20 PM IST

संबंधित पोस्ट