पवनचक्की बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी जर्मनी की कंपनी आरई पावर में 22.48 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी।
सुजलॉन के अध्यक्ष तुलसी तांती ने कहा कि यह अधिग्रहण अगले साल के मई तक पूरा हो जाएगा। सुजलॉन ने सितंबर में पुर्तगाली कं पनी मर्टिफर से 27 करोड़ यूरो में इस हिस्सेदारी को खरीदने पर सहमत हो गई थी। अब आरई पावर में सुजलॉन की हिस्सेदारी 66 फीसद हो गई है।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की इंडिया इकोनॉमिक समिट के दौरान तांती ने कहा, ‘यह वास्तव में मई में ही शुरू होने वाली थी। हम लोगों ने दिसंबर तक काफी तेजी से काम किया, लेकिन अब हम लोग निर्धारित समय की तरफ ही बढ़ रहे हैं।’