कंपनियां

Suraj Estate Developers ने मुंबई में 33 करोड़ रुपये में 1,073 वर्ग मीटर जमीन खरीदी

Suraj Estate Developers ने 33.10 करोड़ रुपये की कुल कीमत पर मुंबई के माहिम (पश्चिम) में लेडी जमशेदजी रोड पर 1,073.42 वर्ग मीटर के ‘फ्रीहोल्ड’ भूखंड का अधिग्रहण किया है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 22, 2024 | 12:14 PM IST

रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड ने एक परियोजना के निर्माण के लिए मुंबई में 33 करोड़ रुपये में 1,073 वर्ग मीटर जमीन खरीदी है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने ‘‘33.10 करोड़ रुपये की कुल कीमत पर मुंबई के माहिम (पश्चिम) में लेडी जमशेदजी रोड पर 1,073.42 वर्ग मीटर के ‘फ्रीहोल्ड’ भूखंड का अधिग्रहण किया है।’’

सूरज एस्टेट डेवलपर्स के अनुसार, यह एक पुनर्विकास परियोजना है। कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक राहुल राजन जेसु थॉमस ने कहा, ‘‘ अधिग्रहण से हमारी बिक्री क्षमता 120 करोड़ रुपये बढ़ जाती है, जिससे कंपनी की आने वाली परियोजनाओं और उसकी वित्तीय स्थिति दोनों को मजबूती मिलती है।’’

First Published : April 22, 2024 | 12:12 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)