कंपनियां

अपोलो हॉस्पिटल्स की MD सुनीता रेड्डी ने 1.3% हिस्सेदारी बेचकर जुटाए ₹1,489 करोड़, कर्ज घटाने के लिए लिया फैसला

सुनीता रेड्डी ने ब्लॉक डील से अपोलो हॉस्पिटल्स में 1.3% हिस्सेदारी बेचकर 1,489 करोड़ जुटाए और प्रवर्तक समूह का कर्ज घटाकर कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत की।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 22, 2025 | 9:44 PM IST

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज की प्रवर्तक और प्रबंध निदेशक सुनीता रेड्डी ने शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए कंपनी की 1.3 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 1,489 करोड़ रुपये जुटाए। इसका मकसद प्रवर्तक समूह का कर्ज और होल्डिंग कम करना है। कंपनी ने बताया कि सुनीता रेड्डी के प्रवर्तक समूह ने स्टॉक एक्सचेंजों पर 19 लाख इक्विटी शेयर 7,850 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे जो गुरुवार के बंद भाव 7,925 रुपये से 1 फीसदी कम है।

सौदे के बाद अपोलो हॉस्पिटल्स में प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 29.3 फीसदी से घटकर 28 फीसदी और गिरवी हिस्सेदारी (समूह की कुल हिस्सेदारी के प्रतिशत के रूप में) 13.1 फीसदी से घटकर 2 फीसदी रह जाएगी। कंपनी ने कहा कि यह सौदा गिरवी हिस्सेदारी कम करने की निवेशकों के साथ की गई प्रतिबद्धता पूरी करता है।

Also Read | Apollo Hospitals Block Deal: प्रमोटर सुनीता रेड्डी ने ₹1489 करोड़ में बेची 1.3% हिस्सेदारी, स्टॉक में हलचल

मॉर्गन स्टैनली इंडिया ने इस बिक्री के लिए ब्रोकर की भूमिका निभाई। कंपनी ने एक बयान में कहा, प्रवर्तक समूह अपोलो हॉस्पिटल्स, अपोलो हेल्थ कंपनी और अपोलो हेल्थ ऐंड लाइफस्टाइल की वृद्धि पर पूरी तरह केंद्रित है ताकि हर क्षेत्र में दीर्घकालिक मूल्य सृजन हो सके। प्रवर्तक समूह की निकट भविष्य में हिस्सेदारी में और कमी की कोई योजना नहीं है। 

सुनीता की बहनें, प्रीता रेड्डी, शोभना कामिनैनी और संगीता रेड्डी के पास कंपनी की क्रमशः 0.73 फीसदी, 1.56 फीसदी और 1.69 फीसदी हिस्सेदारी हैं। अस्पताल श्रृंखला ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 42 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

First Published : August 22, 2025 | 9:44 PM IST