facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

गर्मी और आईपीएल ने बढ़ाई एसी, फ्रिज और टीवी की बिक्री

Last Updated- December 06, 2022 | 10:05 PM IST

बढ़ती गर्मियों और आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) ने 32 हजार करोड़ रुपये के टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं के क्षेत्र में जान में जान फूंकी है, जो इस वर्ष की पहली तिमाही में अपना रास्ता ही भटक चुका था।


टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों के एयर कंडिशनर और रेफ्रिजरेटरों की बिक्री में जबर्दस्त उछाल आया है, जबकि आईपीएल के कारण टेलीविजनों की मांग काफी तेज हुई।


कोरिया की कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अप्रैल में अब तक की सबसे अधिक 1,150 करोड़ रुपये की बिक्री का रेकॉर्ड बनाया है। कंपनी के होम अपलायंसेस की बिक्री 22 करोड़ रुपये से बढ़कर 700 करोड़ रुपये हो गई, जबकि जीएसएम मोबााइल फोन की बिक्री 70 करोड़ रुपये रही।


देश के कुछ हिस्सों में सर्दियों और ठंडी हवाओं के कुछ अधिक दिन बने रहने की वजह से एयर कंडिशनर और फ्रिजों की मांग, जो अक्सर मार्च में बढ़ जाती है, भी प्रभावित रही।


कारोबार की चाल और पिछले कुछ महीनों में मंदी के दौर को देखते हुए, एलजी ने बिक्री में तेज उछाल लाने के लिए प्रोत्साहन बढ़ाने वाले प्रस्तावों का सहारा लेने का निर्णय लिया है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया के निदेशक (बिक्री और मार्केटिंग) वी रामाचंद्रन का कहना है, ‘जनवरी से मार्च की अवधि में उत्साहित करने वाले कार्यक्रमों के चलते इस दौरान बिक्री सपाट रही, लेकिन गर्मियों के साथ ही आखिरकार बिक्री को बढ़ा लिया गया है।


एलजी का वर्षगांठ ऑफर और 211 सेवा अभियानों को उपभोक्ताओं और बिक्री को बढ़ाने में मदद करने वाले साझेदारों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। अगर बाजार संकेतों की मानें तो गर्मियों की यह बिक्री जून तक चलने वाली है।’ प्रतिद्वंदी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने भी इस वर्ष जनवरी से अप्रैल के दौरान एयर कंडिशनरों और फ्रिजों की बिक्री में तेज उछाल का दावा किया है।


कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार सैमसंग के बही-खातों में एयर कंडिशनर की बिक्री में 60 प्रतिशत और फ्रिज की बिक्री में 30 प्रतिशत इजाफा हुआ है। विडियोकॉन इंडस्ट्रीज के निदेशक (बिक्री और मार्केटिंग) सुनील मेहता का कहना है, ‘पिछले साल विश्व कप ने टेलीजिवनों की बिक्री को बढ़ाने में मदद की थी। इस साल इसमें देश के कुछ ही हिस्सों में मामूली5सा असर पड़ा है, क्योंकि इस साल कोई महत्वपूर्ण कार्यक्रम नहीं हुआ।’ 


हालांकि आईपीएल के प्रति लोगों की बढ़ती चाहत और लोकप्रियता के कारण ढीले-ढाले रंगीन टेलीविजन के क्षेत्र में थोड़ी सी उत्तेजना पैदा हुई है। क्रिकेट विश्व कप में हुए बेहतरीन अभियानों की तरह इस बार टेलीविजन निर्माता कंपनियों ने आईपीएल के दौरान सक्रिय अभियानों का सहारा नहीं लिया। बावजूद इसके आईपीएल टूर्नामेंट के चलते दोनों सैमसंग और विडियोकॉन के रंगीन टेलीविजनों की बिक्री में 20 प्रतिशत की वृध्दि इर्ज की गई है।


सैमसंग ने देश में बढ़ रहे क्रिकेट प्रेम को भविष्य में भी भुनाने के लिए कुछ प्रोत्साहित करने वाले ऑफरों की भी घोषणा की है। कंपनी को उम्मीद है कि इस ऑफर से 40 प्रतिशत तक वृध्दि होगी और उपभोक्ता नए टेलीविजन खरीदेंगे। निर्माता कंपनियों से अलग डीलरों का ऐसा मानना नहीं है कि बिक्री में वाकई इतना इजाफा हुआ है।


मुंबई के एक डीलर का कहना है, ‘महंगाई के कारण टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं की बिक्री में कम से कम 20 प्रतिशत की गिरावट हुई है। आईपीएल एक नया प्रचलन है और उद्योग इसके लिए बेहद उत्साहित प्रमोशनों का सहारा नहीं ले रहे। इसका बेहद हल्का असर दिखाई दे रहा है।’ उद्योग विशेषज्ञ का मानना है कि निर्माताओं ने डीलरों की दुकानें भर दी हैं, जबकि बाजार में मांग काफी कम है।

First Published - May 9, 2008 | 12:14 AM IST

संबंधित पोस्ट