इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग (EV Charging) सेवा प्रदाता स्टेटिक ने राष्ट्रीय राजधानी के पास ग्रेटर नोएडा में आवासीय परिसरों में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड के साथ एक प्रारंभिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, समझौता ज्ञापन (एमओयू) भारतीय ई-मोबिलिटी पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा बदलाव अभियान का नेतृत्व करने की दिशा में स्टेटिक के हालिया प्रयासों में शामिल है।
यह भी पढ़ें : Piaggio प्रीमियम टू व्हीलर सेगमेंट में करेगी विस्तार, Aprilia RS 457 के जरिए मोटरसाइकिल सेगमेंट में किया प्रवेश
स्टेटिक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अक्षित बंसल ने कहा, ‘‘ हम न केवल भारत में सबसे बड़े ईवी चार्जिंग नेटवर्क का निर्माण कर रहे हैं, बल्कि हम अपने सभी परिचालन क्षेत्रों में भरोसेमंद ईवी चार्जिंग स्टेशन सुनिश्चित करने के लिए उन्नत हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर समाधान भी पेश कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि एनपीसीएल ने हमारे उन्नत मानकों, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों और किसी भी परिमाण के ईवी चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना तथा संचालन के लिए कुशल कार्यबल में उनके विश्वास के कारण हमारे प्रस्ताव का समर्थन किया है। ’’