facebookmetapixel
सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट₹60 के स्मॉलकैप Metal Stock पर मिल सकता है 80% रिटर्न, ब्रोकरेज बोले – खरीदों; एंट्री का सही वक्तरूस से तेल सप्लाई रुकी तो क्या फिर बढ़ेंगे दाम? एक्सपर्ट बता रहे क्या होगा आगेHAL Q2FY26 results: पीएसयू डिफेंस कंपनी का मुनाफा 10% बढ़कर ₹1,669 करोड़, रेवेन्यू भी 11% बढ़ा

स्टार-एशियानेट होंगे साथ-साथ

Last Updated- December 05, 2022 | 8:41 PM IST

क्षेत्रीय चैनलों की दौड़ में शामिल हो चुका स्टार इंडिया अब अपनी रफ्तार तेज कर रहा है। कंपनी नए क्षेत्रीय चैनल शुरू करने के लिए केरल के एशियानेट के साथ साझा उपक्रम शुरू करने वाली है।


स्टार ने पिछले साल अप्रैल में भी क्षेत्रीय चैनलों के लिए सास-बहू फेम एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ करार का ऐलान किया था। लेकिन बाद में यह करार खर्टाई में पड़ गया।इसके बाद ही कंपनी ने एशियानेट के साथ के लिए पींगे बढ़ाईं।


एशियानेट 3 मलयालम टीवी चैनल चलाती है। उनके नाम एशियानेट, एशियानेट प्लस और एशियानेट न्यूज हैं। पिछले साल ही कंपनी ने कन्नड़ भाषा का चैनल एशियानेट सुवर्र्ण शुरू किया है।


स्टार में सूत्रों ने इस उपक्रम के बारे में आ रही खबरों की पुष्टि की।उन्होंने बताया कि कंपनी इस उपक्रम में ज्यादा हिस्सेदारी अपने पास रखेगी। इस सौदे के मुताबिक मलयालम का मनोरंजन चैनल साझे उपक्रम के अंतर्गत आएगा। लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि समाचार चैनल भी नए उपक्रम के बैनर तले आएगा या नहीं।


स्टार इंडिया के प्रवक्ता ने इस बारे में पूछे जाने पर बताया, ‘हम अटकलों के जवाब में तो कुछ नहीं कह सकते। बालाजी के साथ हमारा रिश्ता अब भी पहले की ही तरह मजबूत है।’बालाजी वैसे भी स्टार के लिए कई लोकप्रिय धारावाहिक बनाती है। इनमें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ ज्यादा लोकप्रिय हैं।बालाजी के मुख्य कार्यकारी आर कार्तिक ने भी इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। एशियानेट के प्रबंध निदेशक के माधवन ने भी कुछ नहीं कहा।


अलबत्ता सूत्रों ने बताया कि स्टार क्षेत्रीय मनोरंजन पर एशियानेट की मजबूत पकड़ का फायदा उठाने की फिराक में है। एशियानेट का वितरण नेटवर्क भी काफी विस्तृत है। दुनिया भर में तकरीबन 60 देशों तक उसकी पहुंच है।क्षेत्रीय चैनलों में फिलहाल स्टार के पास केवल तमिल भाषा का चैनल है। इस चैनल का नाम ‘स्टार विजय’ है।

First Published - April 10, 2008 | 12:33 AM IST

संबंधित पोस्ट