एसआरएफ की आय को रसायन कारोबार में निवेश से बल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 9:56 AM IST

विशेष रसायन बनाने वाली कंपनी एसआरएफ के शेयर को अगले दो-तीन साल में दमदार आय की उम्मीदों से काफी बल मिला है। इसे मुख्य तौर पर कंपनी के रसायन कारोबार में लगातार पूंजीगत खर्च किए जाने, रेफ्रिजरेंट श्रेणी में सुधार दिखने और पैकेजिंग एवं फिल्म श्रेणी में मांग बढऩे से बढ़ावा मिल रहा है। कंपनी के शेयर में फिलहाल काफी तेजी दिख रही है।
एसआरएफ के कुल राजस्व में रसायन कारोबार का योगदान 40 फीसदी से अधिक है। पिछले तीन वर्षों से कंपनी की वृद्धि को मुख्य तौर पर उसके रसायन कारोबार से रफ्तार मिलती रही है। कंपनी के प्रबंधन को इस श्रेणी में वृद्धि की अपार संभावनाएं दिख रही हैं जिसे कृषि रसायन एवं ऐक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स (एपीआई) क्षेत्र में दमदार मांग और नए उत्पादों के लॉन्च से बल मिल रहा है। कंपनी अगले दो से तीन वर्षों के दौरान 750 से 1,100 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुसंधान विश्लेषक अभिजित अकेला ने कहा, ‘पूंजीगत खर्च के लिए कदम उठाने की हालिया घोषणा के मद्देनजर हमारा मानना है कि फ्लोरोस्पेशियलिटी श्रेणी में एसआरएफ का सकल कारोबार अगले 3 से 4 वर्षों में दोगुना हो जाएगा। इससे संकेत मिलता है कि इस कारोबार से प्राप्त कंपनी का राजस्व भी अगले कुछ वर्षों में दोगुना होना चाहिए।’
एसआरएफ के रेफ्रिजरेंट कारोबार को चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में तगड़ा झटका लगा था क्योंकि कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण वाहन एवं कंज्यूमर ड््यूरेबल्स उद्योग से मांग काफी प्रभावित हुई थी। विश्लेषकों का मानना है कि निकट भविष्य में इस क्षेत्र का परिदृश्य बेहतर होगा क्योंकि वाहन एवं कंज्यूमर ड््यूरेबल्स उद्योग से मांग अब सुचारु होने लगी है और रेफ्रिजरेंट गैसों की कीमतें बढऩे लगी हैं। पैकेजिंग फिल्म श्रेणी में मजबूत मांग और मूल्यवद्र्धित उत्पादों की बिक्री बढऩे से दमदार वृद्धि दर्ज की गई है।
शेयरखान के विश्लेषकों का मानना है कि एसआरएफ का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021 से वित्त वर्ष 2023 के दौरान 23 फीसदी की वार्षिक चक्रवृद्धि दर से बढ़ेगा। हालांकि विश्लेषकों का मानना है कि विशेष रसायन कारोबार में सुधार की रफ्तार उम्मीद से कम रहने और पैकेजिंग एवं फिल्म कारोबार में मार्जिन पर दबाव दिखने के अलावा इनपुट लागत में उतार-चढ़ाव कंपनी के लिए प्रमुख जोखिम हो सकते हैं।
पिछले तीन महीनों के दौरान बीएसई सेंसेक्स में 20 फीसदी की बढ़त के मुकाबले एसआरएफ के शेयर में 34 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। जबरदस्त तेजी के मद्देनजर इस शेयर में गिरावट लंबी अवधि के निवेशकों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है।

First Published : January 12, 2021 | 11:35 PM IST