facebookmetapixel
Lenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याजड्यू डिलिजेंस के बाद LIC ने किया अदाणी ग्रुप में निवेश, मंत्रालय का कोई हस्तक्षेप नहीं

Godrej में बंटवारा, नई पीढ़ी को कमान: पिरोजशा 2026 में बनेंगे चेयरमैन, न्यारिका होंगी कार्यकारी निदेशक

पारिवारिक निपटान समझौते (एफएसए) के तहत गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह के तहत आने वाली कंपनियों का प्रबंधन तथा नियंत्रण आदि/नादिर गोदरेज परिवार के पास होगा।

Last Updated- May 02, 2024 | 9:07 AM IST
Split in Godrej, command to new generation: Pirojsha will become chairman in 2026, Nyarika will be executive director Godrej में बंटवारा, नई पीढ़ी को कमान: पिरोजशा 2026 में बनेंगे चेयरमैन, न्यारिका होंगी कार्यकारी निदेशक
आदि गोदरेज और उनके बेटे पिरोजशा गोदरेज (ऊपर की तरफ), जमशेद गोदरेज और उनकी भानजी न्यारिका होलकर (नीचे की तरफ)

गोदरेज परिवार ने अपने कारोबारी साम्राज्य को कल दो समूहों– गोदरेज इंडस्ट्रीज और गोदरेज एंटरप्राइजेज में बांटते हुए उत्तरा​धिकार योजना भी साफ कर दी। आदि गोदरेज के 43 साल के बेटे पिरोजशा गोदरेज 2026 में गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह के चेयरमैन बन जाएंगे। इसी तरह ​स्मिता कृष्णा गोदरेज की 42 साल की बेटी न्यारिका होलकर गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह की कमान संभालेंगी।

गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह में गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज एग्रोवेट और एसटेक लाइफसाइंसेस जैसी सूचीबद्ध कंपनियों के साथ-साथ गोदरेज सीड्स ऐंड जेनेटिक्स, इनोविया मल्टीवेंचर्स तथा इन कंपनियों की सभी सहायक इकाइयां और संयुक्त उपक्रम शामिल होंगे। गोदरेज समूह ने इसी मंगलवार को कहा था कि गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह के चेयरमैन नादिर गोदरेज होंगे और पिरोजशा गोदरेज कार्यकारी वाइस चेयरमैन होंगे। लेकिन अगस्त 2026 में नादिर की जगह पिरोजशा गोदरेज समूह के चेयरमैन बनेंगे।

सूत्रों ने कहा कि आदि गोदरेज और नादिर गोदरेज का परिवार 5 सूचीबद्ध कंपनियों में जमशेद और ​स्मिता गोदरेज परिवार की मौजूदा हिस्सेदारी खरीद लेगा। दोनों परिवार एक-दूसरे के हिस्से वाली कंपनियों के शेयर एक-दूसरे को ही बेच देंगे, चाहे शेयर व्यक्तिगत हों या ट्रस्ट के पास हों। मगर इस तरह की खरीद बिक्री पर कर देनदारी नहीं होगी।

आदि/नादिर परिवार ने आज एसटेक लाइफसाइंसेस के लिए खुली पेशकश का ऐलान कर दिया। पारिवारिक निपटान समझौते (एफएसए) के तहत गोदरेज इंडस्ट्रीज समूह के तहत आने वाली कंपनियों का प्रबंधन तथा नियंत्रण आदि/नादिर गोदरेज परिवार के पास होगा।

Also read: गोदरेज समूह में बंटवारा: ब्रांड का बचाव

पिरोजशा अभी गोदरेज प्रॉपर्टीज, गोदरेज हाउसिंग फाइनैंस और गोदरेज फंड मैनेजमेंट के कार्यकारी चेयरमैन हैं। वह गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और गोदरेज एग्रोवेट के गैर-कार्यकारी निदेशक भी हैं। पिरोजशा व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस से पढ़े हैं और 2004 में गोदरेज प्रॉपर्टीज से जुड़ गए थे। 2012 में उन्हें समूह की रियल एस्टेट डेवलपमेंट फर्म का मुख्य कार्या​धिकारी बनाया गया था। 2017 में वह गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी चेयरमैन बने थे।

अरबपति परिवार की अगली पीढ़ी के कई लोग समूह की वि​भिन्न कंपनियों में नियुक्त हुए हैं और अब वे कमान संभालने वाली स्थिति में हैं। आदि गोदरेज की छोटी बेटी निसाबा गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की कार्यकारी चेयरपर्सन हैं। उनकी बड़ी बेटी तान्या दुबाश गोदरेज इंडस्ट्रीज में कार्यकारी निदेशक हैं। वह समूह की मुख्य ब्रांड अ​धिकारी भी हैं।

जमशेद गोदरेज और उनकी बहन ​स्मिता गोदरेज के स्वामित्व वाले गोदरेज एंटरप्राइजेज समूह की कमान जमशेद गोदरेज के हाथों में ही होगी। वह इसके चेयरमैन और प्रबंध निदेशक होंगे तथा न्यारिका होलकर कार्यकारी निदेशक होंगी। होलकर अमेरिका के कोलोराडो कॉलेज की स्नातक हैं और उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से लॉ की डिग्री ली है। होलकर अपैल 2017 में गोदरेज ऐंड बॉयस के बोर्ड में शामिल हुई थीं। ​स्मिता गोदरेज की बेटी फ्रेयन कृष्णा बेरी गोदरेज ऐंड बॉयस की गैर-कार्यकारी चेयरमैन हैं।

जमदेश गोदरेज के बेटे नवरोज गोदरेज समूह की एक गैर-सूचीबद्ध कंपनी के गैर-कार्यकारी चेयरमैन हैं, जिसके पास मुंबई में अकूत जमीन है। समझौते के अनुसार गोदरेज ऐंड बॉयस, गोदरेज होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और गोदरेज इन्फोटेक और उनकी सभी संबंधित सहायक कंपनियों एवं संयुक्त उद्यमों और आरकेएनई एंटरप्राइजेज का प्रबंधन एवं नियंत्रण जमशेद/स्मिता परिवार के पास होगा।

गोदरेज ऐंड बॉयस की परिसंपत्तियों में विक्रोली (मुंबई के पूर्वोत्तर में स्थित उपनगर) में 3,400 एकड़ भूमि शामिल है। इसमें से करीब 1,000 एकड़ भूमि को विकसित किया जा सकता है। अन्य 1,750 एकड़ भूमि पर मैंग्रोव हैं और पर्यावरण के कारण उसे विकसित नहीं किया जाएगा। आदि गोदरेज ने 2011 में यह बात कही थी। करीब 300 एकड़ भूमि अतिक्रमण में फंसी है।

Also read: Godrej: गोदरेज परिवार ने 127 साल बाद किया कारोबार का बंटवारा, दो समूहों में बंटी कंपनियां

गोदरेज परिवार ने 1940 के दशक के आरंभ में बंबई उच्च न्यायालय के रिसीवर से यह भूमि खरीदी थी। ईस्ट इंडिया कंपनी ने 1830 के दशक में एक पारसी व्यापारी फ्रामजी बनजी को भूमि दी थी और 1941-42 में उसे बिक्री के लिए रखा गया था।

सूचीबद्ध कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज मुंबई में गोदरेज ऐंड बॉयस की कुछ भूमि के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं पर भी काम कर रही है। इसमें दिवंगत अभिनेता राज कपूर के फिल्म स्टूडियो को नए सिरे से विकसित करना भी शामिल है। अब वह स्टूडियो गोदरेज परिवार के पास है।

गोदरेज परिवार के निपटान समझौते ने एक स्पष्ट उत्तराधिकार योजना देने एवं परिसंपत्तियों की उलझन को सुलझाने के अलावा इस ब्रांड के उपयोग और गैर-प्रतिस्पर्धा समझौते का रास्ता भी तैयार कर दिया है।

जहां तक गोदरेज ब्रांड के उपयोग का सवाल है तो आदि/नादिर परिवार को एफएमसीजी, खाद्य एवं पेय पदार्थ, डेरी उत्पाद एवं सेवाएं, वित्तीय सेवाएं, फार्मास्यूटिकल्स, फार्मेसी, डायग्नोस्टिक्स, यौन स्वास्थ्य, कृषि एवं कृषि से संबंधित सेवाएं, उर्वरक, रसायन, तेल एवं वसा आदि कारोबार में ‘गोदरेज’ नाम और ब्रांड के उपयोग, स्वामित्व एवं पंजीकरण का विशेष अधिकार होगा।

दूसरी ओर, जमशेद/स्मिता परिवार को अंतरिक्ष, ऐरोस्पेस, रक्षा, फर्नीचर, ड्यूरेबल्स, भारी इंजीनियरिंग, ताले एवं हार्डवेयर, ईपीसी सेवाएं, निर्माण सामग्री, मकान एवं कार्यालय में स्वचालन सेवाएं, इंटीरियर डिजाइन सेवाएं, चिकित्सा उपकरण, सॉफ्टवेयर समाधान, आईटी/आईटीईएस, मशीन, ऊर्जा, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, वेंडिंग मशीन, सुरक्षा उत्पाद एवं समाधान, इंट्रा-लॉजिस्टिक्स, ट्रांसमिशन सिस्टम आदि कारोबार में ‘गोदरेज’ नाम एवं ब्रांड के उपयोग, स्वामित्व एवं पंजीकरण का विशेष अधिकार होगा।

First Published - May 1, 2024 | 10:07 PM IST

संबंधित पोस्ट