इस महीने यूनिकॉर्न बनी पुरानी कारों की खरीद-बिक्री प्लेटफॉर्म स्पिनी ने मौजूदा व पूर्व कर्मियों से 1.2 करोड़ डॉलर की ईसॉप्स खरीद पूरी कर ली है। कंपनी की तरफ से ईसॉप्स की यह पहली पुनर्खरीद थी।
स्पिनी के संस्थापक व सीईओ नीरज सिंह ने कहा, ईसॉप्स कोष इसलिए बनाया गया ताकि हमारी टीम के सदस्यों का स्पिनी के विजन पर भरोसा और इस विजन को वास्तविकता में तब्दील करने की खातिर उनकी कड़ी मेहनत का ईनाम देना सुनिश्चित हो। हमारा शुरू से ही एक ऐसा संस्थान बनाना चाहते हैं जो हमारे हर खरीदारों को पूरी पारदर्शिता और बेहतर अनुभव उपलब्ध कराए और इस तरह से हम ग्राहकों का भरोसा हासिल कर सकें।
स्पिनी ने ई-सीरीज की फंडिंग के तहत 28.3 करोड़ डॉलर नए व मौजदा निवेशकों से इस महीने जुटाए। इसकी अगुआई अबु धाबी की एडीक्यू, टाइगर ग्लोबल और अवनीर ग्रोथ ने की।
इस दौर में 25 करोड़ डॉलर की प्राथमिक पूंजी और ऐंजल व कुछ शुरुआती निवेशकों की तरफ से 3.3 करोड़ डॉलर की द्वितीयक बिक्री शामिल है। इस तरह से स्पिनी अब तक 53 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है और इस दौर के बाद स्पिनी का मूल्यांकन करीब 18 लाख डॉलर बैठता है।
