एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने 9.01 करोड़ डॉलर (755 करोड़ रुपये) की देनदारी के निपटान के लिए एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा (ईडीसी) के साथ समझौता किया है। एयरलाइन ने 2011 में 15 विमानों की खरीद के लिए कर्ज लिया था। यह बकाया उसी से जुड़ा है।
स्पाइसजेट ने मंगलवार को बयान में कहा कि समझौते की शर्तें एयरलाइन को प्रमुख देनदारियों के निपटान में मददगार होंगी। इससे एयरलाइन का बही-खाता मजबूत होगा। समझौते के तहत स्पाइसजेट एक्सपोर्ट डेवलपमेंट कनाडा द्वारा वित्तपोषित 13 क्यू400 विमानों का पूर्ण स्वामित्व हासिल करेगी। इससे एयरलाइन की परिचालन क्षमता और बेड़े का प्रबंधन व्यवस्था मजबूत होगी।
स्पाइसजेट करीब 9.01 करोड़ डॉलर की बकाया देनदारियों के निपटान के लिए एक व्यापक निपटान राशि का भुगतान करेगी। इसमें कहा गया है कि इस समझौते से स्पाइसजेट को 6.83 करोड़ डॉलर (567 करोड़ रुपये) की बचत होगी।
Also read: Adani Group ने खरीदा गोपालपुर पोर्ट…हासिल की 95% हिस्सेदारी, शापूरजी ग्रुप से इतने में हुई डील
स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘हम ईडीसी के साथ समझौते पर पहुंच गए हैं। इस महत्वपूर्ण कदम से हमें अपने बही-खाते को मजबूत करने में मदद मिलेगी।’’ एयरलाइन ने कहा कि कुल विमानों में से बारह क्यू400 वर्तमान में बंद हैं। उनके नवीनीकरण और सेवा में वापसी से स्पाइसजेट को कई क्षेत्रीय और उड़ान मार्गों पर सेवाएं शुरू करने में मदद मिलेगी।