facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Spicejet ने चुकाया सिटी यूनियन बैंक का 100 करोड़ का कर्ज, शेयरों में भरी उड़ान

इस निपटान के साथ ही स्पाइसजेट के सभी गिरवी शेयर छुड़ा लिए गए जो भी इसने बैंक के पास गिरवी के तौर पर रखा था

Last Updated- July 03, 2023 | 5:29 PM IST
SpiceJet successfully settles $23.39 million dispute with Aircastle, Wilmington Trust SpiceJet ने एयरकैसल, विलमिंगटन ट्रस्ट के साथ 2.339 करोड़ डॉलर का विवाद सफलतापूर्वक सुलझाया

कम लागत वाली एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने सिटी यूनियन बैंक (CUB) के 100 करोड़ रुपये के लोन को चुका दिया है। कंपनी ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि इसने लोन अकाउंट के अंतिम किश्त के रूप में बैंक को 25 करोड़ रुपये का लोन अदा करके इसका पूरा कर्ज चुका दिया है। निपटान की इस खबर के बीच स्पाइसजेट के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखी रही। BSE पर इसके शेयर 12.44 फीसदी की मजबूती के साथ 30.64 अंक पर बंद हुए।

अगस्त 2022 में, एयरलाइन कंपनी इस बात से तैयार हुई थी कि वह इस साल के जून महीने तक बैंक के पूरे कर्ज की अदायगी कर देगी। आज कंपनी ने अंतिम किश्त चुकाते हुए 2012 में लिए गए लोन को पूरा चुका दिया।

मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जब बैंक से लोन ले रही थी तो उसने अपने प्रमोटरों के 2 करोड़ शेयरों को गिरवी पर रखा था।

इस निपटान के साथ ही स्पाइसजेट के सभी गिरवी शेयर छुड़ा लिए गए जो भी इसने बैंक के पास गिरवी के तौर पर रखा था।

एयरलाइन ने कहा, ‘सिटी यूनियन बैंक को इस लोन का भुगतान नॉर्डिक एविएशन कैपिटल (NAC) के साथ एक सफल निपटान समझौते के बाद किया गया है। NAC स्पाइसजेट के Q400 विमान के लिए एक प्रमुख पट्टादाता है। बता दें कि NAC के साथ एयरलाइन कंपनी के इस समझौते से NAC द्वारा स्पाइसजेट को पट्टे पर दिए गए Q400 के लिए सभी पिछली देनदारियों का निपटान हो गया और स्पाइसजेट बेड़े में तीन एक्स्ट्रा विमानों की वापसी हो गई।

बैंक ने पिछले साल मार्च में कैरियर के अकाउंट को स्पेशल मेंशन अकाउंट (SMA1) के रूप में मार्क किया था। एयरलाइन ने अप्रैल में बैंक के SMA-1 ऐलान के खिलाफ अदालत में अपील दायर की।

किसी कंपनी को SMA-1 के रूप में तब क्लासीफाई किया जाता है जब मूलधन (principal) या ब्याज का भुगतान डेडलाइन के बाद भी 31-60 दिनों के बीच नहीं किया जाता है।

इसके अलावा, नकदी की कमी से जूझ रही एयरलाइन को वित्त वर्ष 2019 से घाटा हो रहा है। कंपनी का समेकित शुद्ध घाटा (consolidated net loss ) वित्त वर्ष 2012 में 1,030 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2012 में 1,744 करोड़ रुपये हो गया।

इसने अपनी ऑडिट कमेटी के एक प्रमुख सदस्य का स्वास्थ्य ठीक न होने का हवाला देते हुए वित्त वर्ष 23 के रिजल्ट भी जारी नहीं किए हैं।

First Published - July 3, 2023 | 5:29 PM IST

संबंधित पोस्ट