facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

समय से पीछे रही स्पाइसजेट, मार्च महीने के दौरान वक्त की पाबंदी के मामले में सबसे खराब प्रदर्शन

Last Updated- April 07, 2023 | 11:27 PM IST
Spicejet Q2FY26 results

पैसे की कमी से जूझ रही स्पाइसजेट का इस साल मार्च में वक्त की पाबंदी के मामले में प्रदर्शन (ऑन-टाइम परफॉर्मेंस – ओटीपी) 76.748 प्रतिशत रहा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। दूसरी ओर मार्च में सभी विमानन कंपनियों के बीच नई कंपनी आकाश एयर का 94.539 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा ओटीपी रहा।

हालांकि स्पाइसजेट ने सरकारी आंकड़ों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि विमानन कंपनी अपने ओटीपी सहित सभी पहलुओं के संबंध में प्रदर्शन में निरंतर सुधार के लिए कड़ी मशक्कत कर रही है और उसे उम्मीद है कि आने वाले समय में सुधार जारी रहेगा।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने स्पाइसजेट का एक दिन का सबसे कम ओटीपी 31 मार्च को देखा गया था, जब उसकी केवल 47.2 प्रतिशत उड़ानें ही समय पर संचालित हुई थीं।

इस बीच पिछले महीने 31 दिनों में से तीन में अकाश एयर का ओटीपी 100 प्रतिशत रहा। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 1 मार्च, 22 मार्च और 28 मार्च को अकाश एयर की एक भी उड़ान में देरी नहीं हुई।

अकाश एयर की सह-संस्थापक और वरिष्ठ उपाध्यक्ष (परिचालन) नीलू खत्री ने अखबार को बताया कि विमानन कंपनी सात महीने पहले अपनी पहली वाणिज्यिक उड़ान के बाद से ही ओटीपी चार्ट में आगे चल रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि अभी हमारे लिए खुद को बधाई देना जल्दबाजी होगी।

उन्होंने कहा कि अकाश एयर का लक्ष्य पिछले सात महीनों के दौरान रखी गई मजबूत नींव के आधार पर अगले सात दशकों में ओटीपी की अगुआ बनना है।

आंकड़ों के अनुसार टाटा समूह द्वारा संचालित विमानन कंपनियां – एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया के ओटीपी मार्च 2023 में सात प्रमुख विमानन कंपनियों के बीच निम्नतम स्तर से दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

आंकड़ों के अनुसार एयरएशिया इंडिया का एक दिन का सबसे कम ओटीपी 4 मार्च को रहा, जब उसकी केवल 60.9 प्रतिशत उड़ानें समय पर संचालित हुईं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार एयर इंडिया का एक दिन का सबसे कम ओटीपी 2 मार्च को रहा, जब उसकी 46 प्रतिशत उड़ानों में देर हुई।

एयर इंडिया ने अखबार को बताया कि वह ओटीपी के मसले पर नियंत्रण कर रही है, जो 70 प्रतिशत के निचले स्तर से पिछले एक साल में काफी सुधरा है।

विमानन कंपनी ने कहा कि ओटीपी में यह सुधार हर महीने लगातार 80 प्रतिशत से ऊपर देखा जा रहा है। हम इस पहलू में सुधार जारी रखने के लिए संसाधनों, प्रणालियों और क्षमताओं के साथ प्रासंगिक परिवर्तनों को अपनाते हुए लगातार काम कर रहे हैं। एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयरएशिया इंडिया ने बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा भेजे गए सवालों का जवाब नहीं दिया।

आंकड़ों के अनुसार भारत की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो का ओटीपी मार्च में 92.426 प्रतिशत के साथ सभी विमानन कंपनियों में दूसरा सबसे अच्छा ओटीपी रहा। विस्तारा का ओटीपी 84.677 प्रतिशत था। गो फर्स्ट का ओटीपी 84.671 प्रतिशत था।

First Published - April 7, 2023 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट