facebookmetapixel
किसानों को बड़ी राहत! केंद्र सरकार ने पीली मटर पर लगाया 30% आयात शुल्क₹3.5 लाख करोड़ के बीमा सेक्टर में विदेशी निवेश सिर्फ ₹90 हजार करोड़! IRDAI प्रमुख ने घरेलू निवेश पर दिया जोरभारत के पास ₹97 लाख करोड़ का गोल्डन चांस! BFSI Summit में क्रिप्टो इंडस्ट्री बोली – देर न करे सरकारइंश्योरेंस सेक्टर की ग्रोथ के लिए जागरूकता और रिस्क मैनेजमेंट जरूरी: BFSI समिट में एक्सपर्ट्सट्रंप ने चीन पर टैरिफ 57% से घटाकर 47% किया, साउथ कोरिया में जिनपिंग से मुलाकात के बाद फैसला12% गिरा Vodafone Idea का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- बेच दें, ₹6 तय किया टारगेटसोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-1)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए (हॉल-2)6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’

दिवालिया एयरलाइन गो फर्स्ट खरीदने के लिए स्पाइसजेट ने रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल के सामने जताई दिलचस्पी

स्पाइसजेट ने अक्टूबर में दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया था कि अपने पूर्व मालिक कलानि​धि मारन को बकाया चुकाने का आदेश मिलने के बाद से उसे मु​श्किल का सामना करना पड़ रहा था।

Last Updated- December 19, 2023 | 9:46 PM IST
Go First

नकदी ​किल्लत से जूझ रही स्पाइसजेट ने मंगलवार को बीएसई को भेजी जानकारी में इसकी पु​ष्टि की कि उसने दिवालिया एयरलाइन गो फर्स्ट को खरीदने के लिए उसके रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (आरपी) शैलेंद्र अजमेरा के समक्ष अपनी इच्छा जता दी है।

स्पाइसजेट को पिछली कई तिमाहियों से नकदी संकट का सामना करना पड़ा है। उसे पूर्व मालिक कलानि​धि मारन, वित्तीय सेवा फर्म क्रेडिट सुइस, विमान पट्टेदारों और इंजन पट्टेदारों पर बकाया धन के संबंध में कई अदालती मामलों से भी जूझना पड़ रहा है।

इस बीच, कंपनी के बोर्ड ने 12 दिसंबर को 64 इकाइयों से नई पूंजी के तौर पर 2,250 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी, जिनमें वित्तीय संस्थान, विदेशी संस्थागत निवेशक, अमीर निवेशक (एचएनआई) और निजी निवेशक भी शामिल हैं। यह रा​शि इ​क्विटी शेयरों और वारंट के जरिये जुटाई जाएगी।

एयरलाइन ने 2023-24 की दूसरी तिमाही में 449.04 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध नुकसान दर्ज किया, जो एक साल पहले के मुकाबले कुल नुकसान में 46 प्रतिशत की ​कमी है।

कुछ दिन पहले यह खबर आई ​थी कि स्पाइसजेट और दो अन्य कंपनियों ने गो फर्स्ट खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। गो फर्स्ट के लिए अ​भिरुचि पत्र सौंपने की आ​खिरी तारीख 28 सितंबर थी।

स्पाइसजेट ने अक्टूबर में दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया था कि अपने पूर्व मालिक कलानि​धि मारन को बकाया चुकाने का आदेश मिलने के बाद से उसे मु​श्किल का सामना करना पड़ रहा था। पिछले साल एयरलाइन का समेकित शुद्ध नुकसान 1,513 करोड़ रुपये था।

3 जनवरी तक पट्टेदारों को चुकाएं 4.5 लाख डॉलर : अदालत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को स्पाइसजेट से कहा कि वह अपना बकाया निपटाने के लिए 3 जनवरी तक दो इंजन पट्टेदारों को 4.5 लाख डॉलर का भुगतान करे। न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने सुनवाई के दौरान एयरलाइन को बताया, ‘आप अपनी उड़ानें रद्द कर सकते हैं, हम मदद नहीं कर सकते।’ एयरलाइन से दो इंजन पट्टेदारों को इंजन लौटाने की योजना के बारे में एक हलफनामा सौंपने को भी कहा गया है।

First Published - December 19, 2023 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट