facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

जल्द मिल सकता है टाटा का बना iPhone, विस्ट्रॉन के प्लांट को खरीदने की तैयारी में टाटा ग्रुप

Last Updated- April 10, 2023 | 4:11 PM IST
iphone

देश को जल्द ही एप्पल उत्पाद बनाने वाली पहली स्वदेशी प्रोडक्शन लाइन यानी घरेलू कंपनी मिलने जा रही है। टाटा ग्रुप अप्रैल के अंत तक आईफोन बनाने वाली कंपनी विस्ट्रॉन के बेंगलुरु स्थित आईफोन प्लांट को खरीदने की तैयारी में है।

कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित इस प्लांट का अधिग्रहण पूरा हो जाने के बाद यह Apple उत्पादों के लिए देश की पहली स्वदेशी प्रोडक्शन लाइन बन जाएगी।

रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप ने पहले से ही प्लांट में ऑर्गेनिसेशनल स्तर पर बदलाव शुरू कर दिया है। अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत कारखाने के करीब 2,000 कर्मचारियों की छंटनी होने की संभावना है। प्लांट से करीब मिडल लेवल के 400 कर्मचारियों को भी निकाला जा सकता है।

ऐसा कहा जा रहा है कि सौदे के बाद भारतीय समूह टाटा ग्रुप iPhone 15 बनाना शुरू कर सकता है। वर्तमान में Wistron का भारतीय संयंत्र अपनी आठ उत्पादन लाइनों में iPhone 12 और iPhone 14 का प्रोडक्शन कर रहा है।

टाटा द्वारा बेंगलुरू संयंत्र का अधिग्रहण करने के बाद, विस्ट्रॉन पूरी तरह से भारतीय बाजार से बाहर हो जाएगा क्योंकि यह भारत में एप्पल उत्पादों का उत्पादन करने वाला इसका एकमात्र संयंत्र था। बता दें कि Apple उत्पादों के लिए भारत का बाजार लगभग 60 करोड़ डॉलर का होने का अनुमान है।

इस अधिग्रहण को एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के रूप में आंका जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब Apple चीन से निकल कर मैन्युफेक्चरिंग के लिए भारत पर नज़र गड़ाए हुए है।

इससे पहले पिछले साल अमेरिका की कंपनी क्यूपर्टिनो ने चीन और अमरीका के बीच संघर्ष के कारण अपने ग्लोबल प्रोडक्शन का लगभग 25 प्रतिशत भारत में ट्रांसफर करने की योजना की घोषणा की थी।

First Published - April 10, 2023 | 4:11 PM IST

संबंधित पोस्ट