facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

राजस्थान में MDH और Everest मसालों के कुछ बैच वापस हुए

एमडीएच और एवरेस्ट के मसाले भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं तथा यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी बेचे जाते हैं।

Last Updated- June 14, 2024 | 11:32 PM IST
स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया का आदेश, कहा- MDH और Everest शेयर करे क्वालिटी चेक डिटेल्स, Spice Board of India tells Everest, MDH to give details of quality checks

राजस्थान ने देश के लोकप्रिय मसाला ब्रांडों में शामिल एमडीएच (MDH) और एवरेस्ट (Everest) मसालों के उन कुछ बैच को वापस मंगाना शुरू कर दिया है जिन्हें उपभोग के लिए असुरक्षित पाया गया था। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रॉयटर्स ने गुरुवार को खबर दी थी कि राजस्थान ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बताया कि उसने एवरेस्ट के जीरा पाउडर के एक बैच और एमडीएच के दो मसाला मिश्रणों के एक-एक बैच को परीक्षण के बाद असुरक्षित पाया है। राज्य की वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी शुभ्रा सिंह ने कहा कि अब उन बैचों को वापस मंगाया जा रहा है।

अप्रैल में हॉन्गकॉन्ग ने एमडीएच के तीन और एवरेस्ट के एक मसाला मिश्रण की बिक्री यह कहते हुए रोक दी थी कि उनमें कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की अधिक मात्रा है। इसके बाद वैश्विक स्तर पर नियामकों ने जांच शुरू कर दी । यह कार्रवाई हॉन्गकॉन्ग में बिक्री रोके जाने के बाद किसी भारत के किसी सत्ता प्रतिष्ठान का सबसे कठोर कदम है।

एमडीएच और एवरेस्ट के मसाले भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं तथा यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी बेचे जाते हैं। एमडीएच और एवरेस्ट ने कहा है कि उनके उत्पाद उपभोग के लिए सुरक्षित हैं।

शुभ्रा सिंह ने रॉयटर्स को बताया, ‘राजस्थान ने वापस मंगाना शुरू कर दिया है। केवल संदिग्ध बैचों को वापस मंगाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वापस मंगाए जाने के निर्देशों का पालन किया जाए।

First Published - June 14, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट