facebookmetapixel
Sectoral ETFs: हाई रिटर्न का मौका, लेकिन टाइमिंग और जोखिम की समझ जरूरीED-IBBI ने घर खरीदारों और बैंकों को राहत देने के लिए नए नियम लागू किएकमजोर बिक्री के बावजूद महंगे हुए मकान, तीसरी तिमाही में 7 से 19 फीसदी बढ़ी मकान की कीमतमुंबई में बिग बी की बड़ी डील – दो फ्लैट्स बिके करोड़ों में, खरीदार कौन हैं?PM Kisan 21st Installment: किसानों के खातें में ₹2,000 की अगली किस्त कब आएगी? चेक करें नया अपडेटनतीजों के बाद दिग्गज Telecom Stock पर ब्रोकरेज बुलिश, कहा- खरीदकर रख लें, ₹2,259 तक जाएगा भावTata Steel के तिमाही नतीजों की तारीख घोषित! जानिए कब खुलेंगे कंपनी के मुनाफे के आंकड़ेटाटा मोटर्स की अहम बैठक 14 नवंबर को, सितंबर तिमाही के नतीजों पर होगी चर्चाएयर टिकट बुक किया? अब 48 घंटे में बिना जुर्माने के रद्द कर सकेंगे टिकट, DGCA के नए प्रस्ताव से यात्रियों को राहतCanada immigration plan: हर साल 3.8 लाख लोग कनाडा में पा सकते हैं स्थायी घर, अस्थायी वीजा पर कड़ा नियम!

राजस्थान में MDH और Everest मसालों के कुछ बैच वापस हुए

एमडीएच और एवरेस्ट के मसाले भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं तथा यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी बेचे जाते हैं।

Last Updated- June 14, 2024 | 11:32 PM IST
स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया का आदेश, कहा- MDH और Everest शेयर करे क्वालिटी चेक डिटेल्स, Spice Board of India tells Everest, MDH to give details of quality checks

राजस्थान ने देश के लोकप्रिय मसाला ब्रांडों में शामिल एमडीएच (MDH) और एवरेस्ट (Everest) मसालों के उन कुछ बैच को वापस मंगाना शुरू कर दिया है जिन्हें उपभोग के लिए असुरक्षित पाया गया था। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रॉयटर्स ने गुरुवार को खबर दी थी कि राजस्थान ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बताया कि उसने एवरेस्ट के जीरा पाउडर के एक बैच और एमडीएच के दो मसाला मिश्रणों के एक-एक बैच को परीक्षण के बाद असुरक्षित पाया है। राज्य की वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी शुभ्रा सिंह ने कहा कि अब उन बैचों को वापस मंगाया जा रहा है।

अप्रैल में हॉन्गकॉन्ग ने एमडीएच के तीन और एवरेस्ट के एक मसाला मिश्रण की बिक्री यह कहते हुए रोक दी थी कि उनमें कैंसर पैदा करने वाले कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की अधिक मात्रा है। इसके बाद वैश्विक स्तर पर नियामकों ने जांच शुरू कर दी । यह कार्रवाई हॉन्गकॉन्ग में बिक्री रोके जाने के बाद किसी भारत के किसी सत्ता प्रतिष्ठान का सबसे कठोर कदम है।

एमडीएच और एवरेस्ट के मसाले भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं तथा यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भी बेचे जाते हैं। एमडीएच और एवरेस्ट ने कहा है कि उनके उत्पाद उपभोग के लिए सुरक्षित हैं।

शुभ्रा सिंह ने रॉयटर्स को बताया, ‘राजस्थान ने वापस मंगाना शुरू कर दिया है। केवल संदिग्ध बैचों को वापस मंगाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वापस मंगाए जाने के निर्देशों का पालन किया जाए।

First Published - June 14, 2024 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट