facebookmetapixel
टाटा संस की लिस्टिंग से मजबूत होंगे ट्रस्ट्स और शेयरधारक: एसपी समूह का बयानUS Tariffs: अमेरिका-चीन में फिर भड़का ट्रेड वॉर, ट्रंप ने लगाया 100% टैरिफEditorial: टिकाऊ कर व्यवस्था से ही बढ़ेगा भारत में विदेशी निवेशपीएसयू के शीर्ष पदों पर निजी क्षेत्र के उम्मीदवारों का विरोधपहले कार्यकाल की उपलब्धियां तय करती हैं किसी मुख्यमंत्री की राजनीतिक उम्रवित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के दौरान प्रतिभूतियों में आई तेजीलक्जरी ईवी सेगमेंट में दूसरे नंबर पर जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडियाअगले तीन साल के दौरान ब्रिटेन में 5,000 नई नौकरियां सृजित करेगी टीसीएसभारत में 50 करोड़ पाउंड निवेश करेगी टाइड, 12 महीने में देगी 800 नौकरियांसरकार ने विद्युत अधिनियम में ऐतिहासिक संशोधन किया पेश, क्रॉस-सब्सिडी के बोझ से मिलेगी राहत

स्मार्टफोन मार्केट में Xiaomi का दबदबा खत्म, कंपनी टॉप 5 से भी बाहर; Apple बना भारत का नया किंग

काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार कैलेंडर वर्ष 25 की पहली तिमाही में श्याओमी की मूल्य हिस्सेदारी आधी होकर 5 प्रतिशत रह गई।

Last Updated- May 02, 2025 | 10:30 PM IST
Xiaomi India
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश के स्मार्ट फोन की बाजार हिस्सेदारी में स्पष्ट बदलाव आ रहा है। एक तरफ चीन की दिग्गज श्याओमी, जो कभी भारतीय बाजार में प्रमुख कंपनी थी, कैलेंडर वर्ष 2016 की पहली तिमाही के बाद से पहली बार मूल्य हिस्सेदारी के लिहाज से शीर्ष 5 से बाहर हो गई है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार कैलेंडर वर्ष 25 की पहली तिमाही में इसकी मूल्य हिस्सेदारी आधी होकर 5 प्रतिशत रह गई। कैलेंडर वर्ष 24 की पहली तिमाही में यह 10 प्रतिशत थी। अपने चरम पर थोक मूल्य के आधार पर इसकी मूल्य हिस्सेदारी कैलेंडर वर्ष 20 की तीसरी तिमाही में 19 प्रतिशत तक पहुंच गई थी।

दूसरी तरफ कुपर्टिनो ​ मुख्यालय वाली ऐपल इंक दूसरी तिमाही के दौरान मूल्य के लिहाज से शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। कैलेंडर वर्ष 25 की पहली तिमाही में स्मार्टफोन की थोक बिक्री में अब इसकी हिस्सेदारी एक-चौथाई (26 प्रतिशत) है। पिछले साल इसी अवधि में यह ​हिस्सेदारी 20 प्रतिशत थी। उसने अपनी सभी प्रमुख प्रतिस्पर्धियों – सैमसंग, वीवो, ओपो और श्याओमी को पछाड़ दिया है। इन ब्रांडों ने पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में कैलेंडर वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान दो-दो प्रतिशत अंक गंवाए, जो ऐपल इंक की कुल बढ़त है।

कैलेंडर वर्ष 24 की पहली तिमाही में सैमसंग शीर्ष पर थी। उसके बाद ऐपल, फिर वीवो, ओपो और श्याओमी का स्थान था। शीर्ष 10 में केवल दो ब्रांड ही बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में सफल रहे हैं। मोटोरोला ने कैलेंडर वर्ष 25 की पहली तिमाही में अपनी मूल्य हिस्सेदारी को दोगुना कर 4 प्रतिशत कर लिया और गूगल की हिस्सेदारी बढ़कर अब 2 प्रतिशत हो गई जो कैलेंडर वर्ष 24 की पहली तिमाही में 1 प्रतिशत से भी कम थी। कार्ल पेई के नए ब्रांड नथिंग की हिस्सेदारी प्रचार के बावजूद कैलेंडर वर्ष 25 की पहली तिमाही में एक प्रतिशत रही। इससे पहले कार्ल पेई ने वन प्लस ब्रांड खड़ा किया था।

काउंटरपॉइंट रिसर्च में अनुसंधान प्रमुख तरुण पाठक ने कहा, ‘भारत में कोविड के बाद शुरू हुआ प्रीमियमाइजेशन का चलन जारी है। ऐपल इंक, सैमसंग और वीवो जैसे ब्रांडों ने इस चलन का अनुमान लगाया और ईएमआई (समान मासिक किस्तों) तथा वित्तीय सहायता वाली योजनाओं के समर्थन से इनके अनुरूप अपनी रणनीतियों को बनाया। ये ब्रांड बढ़त हासिल करने में सक्षम रहे। इनमें से 50 प्रतिशत फोन फाइनेंस योजनाओं वाले थे।’

श्याओमी के लुढ़कने के बारे में पाठक ने कहा, ‘यह इसकी आम बाजार वाली छवि के कारण था और इसलिए भी कि यह श्रेणी फाइनेंसिंग पसंद नहीं करती है।’

First Published - May 2, 2025 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट