टेस्ला के पीछे दौड़े छोटे निवेशक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 8:24 PM IST

भारतीय निवेशक अमेरिकी शेयरों में खरीदारी बढ़ा रहे हैं और भारत में गैर उपस्थिति वाली एक ऐसी ही कंपनी के प्रति निवेशकों का ध्यान तेजी से बढ़ा है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला इंक है।
भारतीय इस साल अमेरिकी शेयरों पर पहले की तुलना में ज्यादा दांव लगा रहे हैं, क्योंकि अमेरिकी शेयर बाजार भारतीय और अन्य उभरते देशों के बाजारों के मुकाबले तेजी से सुधरा है। कोरोनावायरस महामारी की वजह से दुनियाभर के कई देशों में गिरावट को बढ़ावा मिला था।
जहां भारत में अच्छी उपस्थिति वाली ऐपल, एमेजॉन और फेसबुक जैसी कंपनियां भारतीय निवेशकों के बीच लोकप्रिय हैं, लेकिन ब्रोकरेज फर्मों के आंकड़े से पता चलता है कि टेस्ला का शेयर उनकी नई पसंद के तौर पर सामने आया है।
भारतीय ब्रोकरेज फर्म वेस्टेड फाइनैंस ने कहा कि नवंंबर में टेस्ला शेयर में उसका योगदान 25 लाख डॉलर का रहा, जो मार्च के अंत में दर्ज 76,000 डॉलर के मुकाबले काफी ज्यादा है। अन्य ब्रोकरेज फर्म स्टॉकल ने कहा है कि उसके ग्राहकों का टेस्ला में निवेश इस अवधि के दौरान चार गुना बढ़कर 1 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया।
टेस्ला का शेयर इस अवधि के दौरान करीब 450 प्रतिशत चढ़ा है।
वेस्टेड के मुख्य कार्याधिकारी विक्रम शाह ने कहा, ‘कुछ निवेशकों ने टेस्ला में निवेश के लिए हाल में अकाउंट बनाए हैं। हमने यह कभी नहीं सोचा था कि जिस कंपनी की उपस्थिति भारत में नहीं है, वह यहां काफी ज्यादा लोकप्रिय हो जाएगी।’
इस शेयर के प्रति लोकप्रियता इसलिए भी बढ़ी है, क्योंकि टेस्ला के मुख्य कार्याधिकारी एलॉन मस्क ने यह संकेत दिया है कि भारत में कंपनी की शुरुआत जल्द हो सकती है। अक्टूबर में मस्क ने एक ट्वीट में कहा था कि इलेक्ट्रिक कार निर्माता अगले साल भारत में दस्तक देगी।’ वहीं शुरू में 2020 में यहां दस्तक देने के बारे में ट्वीट सामने आया था।
संभावित शुरुआत की टेस्ला की योजना ऐसे समय में सामने आई है जब भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रहा है, लेकिन मस्क ने शुरू में ऊंचे भारतीय आयात शुल्कों को लेकर चिंताएं जताई थीं।
33 वर्षीय गौरव झुनझुनवाला भी मस्क की बायोग्राफी पढऩे के बाद उनके प्रशंसक बन गए हैं और उन्होंने टेस्ला के मॉडल 3 इलेक्ट्रिक सिडैन को पाने (जब भी भारत में यह वाहन पेश होगा) के लिए 1,000 डॉलर का भुगतान बुकिंग राशि के तौर पर कर भी दिया है।

First Published : December 9, 2020 | 11:34 PM IST