facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

RBI इन्फ्रा के इनविट से 24 फीसदी हिस्सा बेचेगा सिंगापुर का निवेश फंड GIC और उसके सहयोगी

इनविट ने 5 और संपत्तियां अपने प्रोफाइल में जोड़ी हैं, जिसकी 2,000 करोड़ रुपये कीमत भी सौदे में शामिल है, जिससे कुल सौदा करीब 6,590 करोड़ रुपये का हो जाएगा।

Last Updated- March 14, 2024 | 11:38 PM IST
Temasek's Fullerton picks up controlling stake in Lendingkart for Rs 252 cr

सिंगापुर का निवेश फंड जीआईसी और उसके सहयोगी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में अपनी 49 फीसदी हिस्सेदारी में से आधी हिस्सेदारी सिंट्रा को बेचेंगे। आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (आईआरबी इन्फ्रा) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सिंट्रा स्पेन की इन्फ्रास्ट्रक्चर दिग्गज फेरोवियल की सहायक इकाई है।

आईआरबी इन्फ्रा ने कहा, ‘फेरोवियल की सहायक इकाई सिंट्रा ने आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्टर ट्रस्ट में जीआईसी व उसके सहयोगियों से 24 फीसदी हिस्सेदारी लेने के साथ ही ट्रस्ट के निवेश प्रबंधक एमएमके टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड में 24 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए दस्तावेज तैयार किए हैं। अधिग्रहण का काम नियामकीय व थर्ड पार्टी मंजूरियों सहित जरूरी नियामक मंजूरियां मिलने के बाद पूरा होगा।’

यह ट्रस्ट एक इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) है। यह एक विशेष निवेश इकाई है, जिसमें आईआरबी इन्फ्रा के पास 51 फीसदी और जीआईसी व उसके सहयोगियों के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के वरिष्ठ अधिकारी और प्रवक्ता के मुताबिक इस सौदे की योजना कुछ महीने पहले बनी थी। 31 मार्च 2023 के आंकड़ों के मुताबिक ट्रस्ट की संपत्ति का मूल्य 18,900 करोड़ रुपये है और सौदे के आकार के हिसाब से इसमें से सिंट्रा की 24 फीसदी हिस्सेदारी 4,600 करोड़ रुपये की होगी।

उक्त अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि इनविट ने 5 और संपत्तियां अपने प्रोफाइल में जोड़ी हैं, जिसकी 2,000 करोड़ रुपये कीमत भी सौदे में शामिल है, जिससे कुल सौदा करीब 6,590 करोड़ रुपये का हो जाएगा।

First Published - March 14, 2024 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट