सिंगापुर का निवेश फंड जीआईसी और उसके सहयोगी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में अपनी 49 फीसदी हिस्सेदारी में से आधी हिस्सेदारी सिंट्रा को बेचेंगे। आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (आईआरबी इन्फ्रा) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सिंट्रा स्पेन की इन्फ्रास्ट्रक्चर दिग्गज फेरोवियल की सहायक इकाई है।
आईआरबी इन्फ्रा ने कहा, ‘फेरोवियल की सहायक इकाई सिंट्रा ने आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्टर ट्रस्ट में जीआईसी व उसके सहयोगियों से 24 फीसदी हिस्सेदारी लेने के साथ ही ट्रस्ट के निवेश प्रबंधक एमएमके टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड में 24 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए दस्तावेज तैयार किए हैं। अधिग्रहण का काम नियामकीय व थर्ड पार्टी मंजूरियों सहित जरूरी नियामक मंजूरियां मिलने के बाद पूरा होगा।’
यह ट्रस्ट एक इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) है। यह एक विशेष निवेश इकाई है, जिसमें आईआरबी इन्फ्रा के पास 51 फीसदी और जीआईसी व उसके सहयोगियों के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी है।
आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के वरिष्ठ अधिकारी और प्रवक्ता के मुताबिक इस सौदे की योजना कुछ महीने पहले बनी थी। 31 मार्च 2023 के आंकड़ों के मुताबिक ट्रस्ट की संपत्ति का मूल्य 18,900 करोड़ रुपये है और सौदे के आकार के हिसाब से इसमें से सिंट्रा की 24 फीसदी हिस्सेदारी 4,600 करोड़ रुपये की होगी।
उक्त अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि इनविट ने 5 और संपत्तियां अपने प्रोफाइल में जोड़ी हैं, जिसकी 2,000 करोड़ रुपये कीमत भी सौदे में शामिल है, जिससे कुल सौदा करीब 6,590 करोड़ रुपये का हो जाएगा।