facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

RBI इन्फ्रा के इनविट से 24 फीसदी हिस्सा बेचेगा सिंगापुर का निवेश फंड GIC और उसके सहयोगी

इनविट ने 5 और संपत्तियां अपने प्रोफाइल में जोड़ी हैं, जिसकी 2,000 करोड़ रुपये कीमत भी सौदे में शामिल है, जिससे कुल सौदा करीब 6,590 करोड़ रुपये का हो जाएगा।

Last Updated- March 14, 2024 | 11:38 PM IST
Temasek's Fullerton picks up controlling stake in Lendingkart for Rs 252 cr

सिंगापुर का निवेश फंड जीआईसी और उसके सहयोगी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में अपनी 49 फीसदी हिस्सेदारी में से आधी हिस्सेदारी सिंट्रा को बेचेंगे। आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (आईआरबी इन्फ्रा) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सिंट्रा स्पेन की इन्फ्रास्ट्रक्चर दिग्गज फेरोवियल की सहायक इकाई है।

आईआरबी इन्फ्रा ने कहा, ‘फेरोवियल की सहायक इकाई सिंट्रा ने आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्टर ट्रस्ट में जीआईसी व उसके सहयोगियों से 24 फीसदी हिस्सेदारी लेने के साथ ही ट्रस्ट के निवेश प्रबंधक एमएमके टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड में 24 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए दस्तावेज तैयार किए हैं। अधिग्रहण का काम नियामकीय व थर्ड पार्टी मंजूरियों सहित जरूरी नियामक मंजूरियां मिलने के बाद पूरा होगा।’

यह ट्रस्ट एक इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) है। यह एक विशेष निवेश इकाई है, जिसमें आईआरबी इन्फ्रा के पास 51 फीसदी और जीआईसी व उसके सहयोगियों के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के वरिष्ठ अधिकारी और प्रवक्ता के मुताबिक इस सौदे की योजना कुछ महीने पहले बनी थी। 31 मार्च 2023 के आंकड़ों के मुताबिक ट्रस्ट की संपत्ति का मूल्य 18,900 करोड़ रुपये है और सौदे के आकार के हिसाब से इसमें से सिंट्रा की 24 फीसदी हिस्सेदारी 4,600 करोड़ रुपये की होगी।

उक्त अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि इनविट ने 5 और संपत्तियां अपने प्रोफाइल में जोड़ी हैं, जिसकी 2,000 करोड़ रुपये कीमत भी सौदे में शामिल है, जिससे कुल सौदा करीब 6,590 करोड़ रुपये का हो जाएगा।

First Published - March 14, 2024 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट