facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

RBI इन्फ्रा के इनविट से 24 फीसदी हिस्सा बेचेगा सिंगापुर का निवेश फंड GIC और उसके सहयोगी

इनविट ने 5 और संपत्तियां अपने प्रोफाइल में जोड़ी हैं, जिसकी 2,000 करोड़ रुपये कीमत भी सौदे में शामिल है, जिससे कुल सौदा करीब 6,590 करोड़ रुपये का हो जाएगा।

Last Updated- March 14, 2024 | 11:38 PM IST
Temasek's Fullerton picks up controlling stake in Lendingkart for Rs 252 cr

सिंगापुर का निवेश फंड जीआईसी और उसके सहयोगी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में अपनी 49 फीसदी हिस्सेदारी में से आधी हिस्सेदारी सिंट्रा को बेचेंगे। आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (आईआरबी इन्फ्रा) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सिंट्रा स्पेन की इन्फ्रास्ट्रक्चर दिग्गज फेरोवियल की सहायक इकाई है।

आईआरबी इन्फ्रा ने कहा, ‘फेरोवियल की सहायक इकाई सिंट्रा ने आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्टर ट्रस्ट में जीआईसी व उसके सहयोगियों से 24 फीसदी हिस्सेदारी लेने के साथ ही ट्रस्ट के निवेश प्रबंधक एमएमके टोल रोड प्राइवेट लिमिटेड में 24 फीसदी हिस्सेदारी लेने के लिए दस्तावेज तैयार किए हैं। अधिग्रहण का काम नियामकीय व थर्ड पार्टी मंजूरियों सहित जरूरी नियामक मंजूरियां मिलने के बाद पूरा होगा।’

यह ट्रस्ट एक इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (इनविट) है। यह एक विशेष निवेश इकाई है, जिसमें आईआरबी इन्फ्रा के पास 51 फीसदी और जीआईसी व उसके सहयोगियों के पास 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के वरिष्ठ अधिकारी और प्रवक्ता के मुताबिक इस सौदे की योजना कुछ महीने पहले बनी थी। 31 मार्च 2023 के आंकड़ों के मुताबिक ट्रस्ट की संपत्ति का मूल्य 18,900 करोड़ रुपये है और सौदे के आकार के हिसाब से इसमें से सिंट्रा की 24 फीसदी हिस्सेदारी 4,600 करोड़ रुपये की होगी।

उक्त अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा कि इनविट ने 5 और संपत्तियां अपने प्रोफाइल में जोड़ी हैं, जिसकी 2,000 करोड़ रुपये कीमत भी सौदे में शामिल है, जिससे कुल सौदा करीब 6,590 करोड़ रुपये का हो जाएगा।

First Published - March 14, 2024 | 11:38 PM IST

संबंधित पोस्ट