सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) की मूल कंपनी SVB ऩफाइनेंशियल ग्रुप ने अमेरिकी कानून के अध्याय 11 के तहत दिवाला संरक्षण के लिए आवेदन किया है। गौरतलब है कि अमेरिका ने पिछले सप्ताह SVB को बंद कर दिया था।
SVB फाइनेंशियल ग्रुप, इसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और इसके मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) के खिलाफ इस सप्ताह मुकदमा किया गया था। इसमें दावा किया गया कि कंपनी ने उन जोखिमों के बारे में नहीं बताया, जिनसे भविष्य में ब्याज दर बढ़ने पर उसके कारोबार पर असर पड़ सकता था।
संघीय जमा बीमा निगम की जब्ती कार्रवाई के बाद SVB फाइनेंशियल ग्रुप अब सिलिकॉन वैली बैंक से संबद्ध नहीं है। बैंक के उत्तराधिकारी सिलिकॉन वैली ब्रिज बैंक का संचालन FDIC के तहत किया जा रहा है और वह अध्याय 11 के तहत किए गए दिवाला संरक्षण आवेदन में शामिल नहीं है। SVB फाइनेंशियल ग्रुप का कहना है कि उसके पास लगभग 2.2 अरब अमेरिकी डॉलर की नकदी है।