facebookmetapixel
भारत में 60 लाख टन स्टील क्षमता पर नित्या कैपिटल की नजरभारतीय ग्राहकों को मिलेगा इन-कंट्री डेटा प्रोसेसिंग का विकल्प, माइक्रोसॉफ्ट ने की घोषणाQ2 Results: ग्रासिम इंडस्ट्रीज का मुनाफा 76% बढ़ा, सन फार्मा और ब्लू स्टार के प्रॉफिट में इजाफा; डेलिवरी को घाटाStock Market: मंदी में बुरे वक्त के साथी, फिर बनेंगे महारथी?Gold Price: सोने की कीमतों में 1% की तेजी, चेक करें ताजा भावअक्टूबर में डेरिवेटिव ने फिर पकड़ी रफ्तार, दैनिक औसत कारोबार 12 महीने के हाई परMaharashtra: चेक बाउंस मामले में कपड़ा कारोबारियों के अरबों रुपये फंसेM&M ब्लॉक डील के जरिए RBL बैंक में बेचेगी 3.45% हिस्सेदारी, सौदे की कुल वैल्यू ₹682 करोड़PhysicsWallah IPO: 11 नवंबर को खुलेगा ₹3,480 करोड़ का आईपीओ, अलख पांडे और प्रतीक बूब बेचेंगे ₹190 करोड़ के शेयरSun Pharma Q2FY26 results: मुनाफा 3% बढ़कर ₹3,118 करोड़ पर, रेवेन्यू भी बढ़ा

श्रीराम ग्रुप को रिजर्व बैंक की हरी झंडी, एआरसी कारोबार में प्रवेश की तैयारी

कंपनी का धन प्रबंधन कारोबार श्रीराम कैपिटल की सहायक इकाई श्रीराम क्रेडिट के अधीन रहेगा और परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कारोबार का प्रबंधन श्रीराम कैपिटल करेगी।

Last Updated- July 28, 2024 | 9:41 PM IST
Shriram Group gets green signal from Reserve Bank, preparations to enter ARC business श्रीराम ग्रुप को रिजर्व बैंक की हरी झंडी, एआरसी कारोबार में प्रवेश की तैयारी

चेन्नई का श्रीराम ग्रुप मौजूदा वित्त वर्ष में परिसंपत्ति पुनर्निर्माण (एआरसी) कारोबार में उतरने वाला है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बिज़नेस स्टैंडर्ड ने कहा कि इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक से कंपनी को मंजूरी भी मिल चुकी है।

समूह ने बीते साल नवंबर में घोषणा की थी कि वह एआरसी और धन प्रबंधन कारोबार में प्रवेश करने की योजना बना रहा है। कंपनी का धन प्रबंधन कारोबार श्रीराम कैपिटल की सहायक इकाई श्रीराम क्रेडिट के अधीन रहेगा और परिसंपत्ति पुनर्निर्माण कारोबार का प्रबंधन श्रीराम कैपिटल करेगी।

श्रीराम फाइनैंस के कार्यकारी चेयरमैन उमेश रेवणकर ने कहा, ‘हमें एआरसी कारोबार के लिए रिजर्व बैंक से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। हम इस पर काम कर रहे हैं। एआरसी और धन प्रबंधन कारोबार दोनों समूह की पहल हैं।’

धन प्रबंधन कारोबार में प्रवेश के लिए समूह पहले से ही कई भागीदारों के साथ विमर्श कर रहा है। एक अन्य सूत्र ने कहा कि एआरसी कारोबार इसी वित्त वर्ष के दौरान शुरू किया जाएगा।

दूसरी ओर, भारत की सबसे बड़ी खुदरा गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (एनबीएफसी) श्रीराम फाइनैंस (एसएफएल)ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में उसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) में वृद्धि उसके अनुमान के अनुसार ही 15 फीसदी रहेगी और इसमें बदलाव की कोई संभावना नहीं दिख रही है। पहली तिमाही के अंत तक एनबीएफसी का कुल एयूएम 21 फीसदी बढ़कर 2,33,443.63 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 1,93,214.67 करोड़ रुपये था।

First Published - July 28, 2024 | 9:40 PM IST

संबंधित पोस्ट