facebookmetapixel
Paytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?

Shree Cement Share Price: इनकम टैक्स सर्वे के बीच 10% गिरे Shree Cement के शेयर

श्री सीमेंट ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में आयकर सर्वे पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कंपनी की पूरी मैनेजमेंट टीम अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है।

Last Updated- June 26, 2023 | 9:37 PM IST
एशियाई बाजारों में नरमी, जानें कैसी होगी आज भारतीय शेयर बाजार की चाल, GIFT Nifty in red amid weakness among Asian indices

पिछले सप्ताह आयकर विभाग द्वारा सीमेंट निर्माता श्री सीमेंट के पांच स्थानों पर सर्वे कार्रवाई शुरू करने के बाद सोमवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर कंपनी के शेयर 10 प्रतिशत गिरकर 22,630.40 रुपये पर आ गए। पिछले दो कारोबारी दिनों में शेयर 12 फीसदी फिसला है। यह जनवरी 2023 के बाद सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।

श्री सीमेंट ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में आयकर सर्वे पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि कंपनी की पूरी मैनेजमेंट टीम अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है।

श्री सीमेंट ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “हमने पाया है कि उपरोक्त सर्वे के संबंध में कंपनी और उसके अधिकारियों के बारे में बहुत सारी नकारात्मक जानकारी मीडिया के कुछ हिस्सों में चल रही है। हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि सर्वे अभी भी जारी है।”

कंपनी ने कहा, कंपनी की पूरी मैनेजमेंट टीम उपलब्ध है और अधिकारियों को पूरा सहयोग दे रही है। कंपनी ने कहा कि मीडिया में प्रसारित जानकारी गलत है और कंपनी से पूर्व इनपुट मांगे बिना पब्लिश की गई है।

श्री सीमेंट बीजी बांगुर ग्रुप की प्रमुख कंपनी है और 31 मार्च, 2023 तक इसकी घरेलू सीमेंट क्षमता 46.4 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) थी और 31 मार्च, 2023 तक इसकी बिजली उत्पादन क्षमता 820.4 मेगावाट थी।

कंपनी विभिन्न क्षेत्रों में लगातार क्षमता बढ़ा रही है। उत्तरी क्षेत्र में, राजस्थान के नवलगढ़ में 3.8 एमटीपीए की क्षमता वाली क्लिंकर इकाई और 3.5 एमटीपीए की क्षमता वाली ग्राइंडिंग इकाई वित्तीय वर्ष 2024 के अंत तक चालू होने की उम्मीद है। 1.5 एमटीपीए की क्लिंकर इकाई और 3 एमटीपीए की ग्राइंडिंग इकाई आंध्र प्रदेश के गुंटूर में दिसंबर 2024 तक चालू होने की संभावना है।

कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, श्री सीमेंट ईस्ट प्राइवेट लिमिटेड (एससीईपीएल) पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में 3 एमटीपीए की ग्राइंडिंग यूनिट भी स्थापित कर रही है, जिसके इस वित्तीय वर्ष के जून में चालू होने की उम्मीद है। श्री सीमेंट विभिन्न स्थानों पर 106 मेगावाट तक की क्षमता वाला एक सौर ऊर्जा प्लांट भी स्थापित कर रहा है।

इन इकाइयों में ऑपरेशन शुरू होने से इसकी बाजार स्थिति और मजबूत होगी। वित्त वर्ष 2025 तक घरेलू क्षमता को लगभग 57 MTPA तक बढ़ाने के लिए कंपनी द्वारा हर साल 2,500-3,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय (कैपेक्स) किए जाने की संभावना है। पूंजीगत व्यय के लिए जरूरी फंड कंपनी द्वारा कमाये गए अतिरिक्त पैसे और अपने कुछ निवेशों को बेचने से आएगा।

क्रिसिल रेटिंग एजेंसी का कहना है कि कंपनी SCL की बाजार में अच्छी स्थिति है और वह अपना ऑपरेशन कुशलतापूर्वक चलाती है। उनकी वित्तीय प्रोफ़ाइल भी मजबूत है। हालांकि, कुछ जोखिम भी हैं क्योंकि मटेरियल का खर्च और सीमेंट की मांग बदल सकती है। यदि कंपनी विस्तार करने या अन्य कंपनियों को खरीदने के लिए बहुत अधिक ऋण लेती है, तो यह उनकी वित्तीय स्थिरता को प्रभावित कर सकता है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वे एक जिम्मेदार कंपनी हैं और व्यवसाय करने के लिए सभी नियमों का पालन करते हैं। आयकर विभाग इनके टैक्स की जांच के लिए सर्वे कर रहा है। सर्वे अभी समाप्त नहीं हुआ है, और कंपनी उन अफवाहों का खंडन करती है कि उन्होंने अपने करों के साथ कुछ भी गलत किया है।

First Published - June 26, 2023 | 4:44 PM IST

संबंधित पोस्ट